पटना: प्याज की महंगाई से निजात दिलाने के लिए राज्य में प्याज का उत्पादन बढ़ाने की रणनीति बनायी गयी है. कृषि विभाग प्याज का उचित मूल्य किसानों को दिलायेगा. वहीं, प्याज भंडारण क्षमता विकसित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
खरीफ प्याज की खेती को भी बढ़ावा दिया जायेगा. कृषि वैज्ञानिक खेतों पर जाकर किसानों को प्याज की उन्नत खेती की तकनीक बतायेंगे. किसानों को बिजली दिलायी जायेगी. उत्पादन क्षेत्रफल बढ़ाया जायेगा. शनिवार को कृषि उत्पादन आयुक्त एके चौहान की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों, किसानों व प्याज के व्यापारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. एपीसी ने कृषि वैज्ञानिकों और अधिकारियों से कहा कि खरीफ मौसम में प्याज की खेती की कार्ययोजना तैयार करें.
किसानों को प्याज का उन्नत बीज उपलब्ध कराया जाये. किसानों को अप्रैल से नवंबर तक उगाये जानेवाले प्याज की वेराइटी किसानों को कम कीमत पर दी जायेगी.
बैठक में कृषि सचिव विवेक कुमार सिंह, कृषि निदेशक एम सरवणन, उद्यान निदेशक अजय यादव, बामेती के निदेशक डॉ आरएन सिंह, उप निदेशक सूचना अशोक प्रसाद, डॉ एचपी मिश्र, एलएन यादव, डॉ एमडी ओझा, संजय कुमार सिन्हा, डॉ अजय कुमार, किसान राकेश कुमार सहित नालंदा, शेखपुरा, पटना, कटिहार के डीएचओ व प्रमुख प्याज उत्पादक किसान व व्यापारी मौजूद थे.