पटना: रैली को लेकर भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी व विधायक अरुण सिन्हा ने कई इलाकों में रोड शो किया. नुक्कड़ सभाओं में मोदी ने कहा कि बिहार की नहीं, पूरा देश नमोमय हो गया है.
अरुण सिन्हा ने कांग्रेस मैदान से मछुआटोली तक रोड शो किया, जिसमें महानगर अध्यक्ष टीएन सिंह, बैद्यनाथ रमण, संजय गुप्ता, रवि सिंह, दीपक अग्रवाल, अरुण माइकल, मिलन रजक, अखिलेश सिन्हा मंटू आदि शामिल थे. वहीं कला-संस्कृति मंच के चित्रकला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पंचमुखी हनुमान मंदिर में हवन-पूजन किया. इसमें मंच के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्र, जनक किशोरी, अमूल चंद्र पोद्दार, नीरज दूबे, प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर कुमार ठाकुर और आनंद पाठक आदि शामिल थे. वहीं, सांसद डॉ सीपी ठाकुर के नेतृत्व में भी पटना, दानापुर व मनेर में मोटरसाइकिल जुलूस निकला. जुलूस में विधायक अनिल कुमार, किरण कुमारी, संजीव कुमार मिश्र, सव्रेश रंजन, प्रमीला देवी, श्यामबाबू राय, मल्लू यादव, चंपा पासवान, धर्मवीर पासवान और कुणाल कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे. दीघा विधानसभा क्षेत्र में नमो टी-शर्ट पहन कर कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. नेतृत्व विधायक नितिन नवीन ने किया.
इसमें सुशील मोदी व महा नगर भाजपा अध्यक्ष टीएन सिंह शामिल थे. नितिन नवीन ने राजा बाजार, लंगरटोली, बोरिंग रोड , पीरमुहानी व चिरैयाटाड़ पुल के नीचे नमो-चौपाल भी लगायी. विधि एवं विधायी प्रकोष्ठ ने भी वकीलों के बीच सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान में प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अवधेश पांडेय, हरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रभाकर टेकरीवाल, राम अनुराग सिंह, पंकज दूबे आदि शामिल थे. पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे ने शुक्रवार को जीरादेई में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है. वे वॉयस कॉल से बिहार के लोगों से रैली में शामिल होने की अपील करेंगे.
हुंकार रैली में स्पेशल पैकेज मांगेगी भाजपा
पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सिर्फ विशेष दर्जा मिलने से बिहार को मामूली लाभ होगा. जब विशेष पैकेज मिलेगा, तभी विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो पायेगा. बिहार को 50 हजार करोड़ का विशेष पैकेज मिले. उन्होंने इस संबंध में बुकलेट भी जारी किया. विशेष पैकेज की मांग को लेकर हुंकार रैली में भाजपा दस्तावेज भी पेश करेगी.
उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के दर्जा के लिए केंद्र से भीख मांगने की जरूरत नहीं है. लेकिन, मुख्यमंत्री सौदेबाजी कर रहे हैं. विशेष दर्जा में नये उद्योगों को कर में छूट देने से पुराने उद्योग बंद हो जायेंगे. मौके पर विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव, पूर्व मंत्री चंद्र मोहन राय, गिरिराज सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान व पार्टी के मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा मौजूद थे.