फतुहा़ लोजपा संसदीय दल के नेता चिराग पासवान ने कहा कि लालू और नीतीश युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने पिछले 25 वर्षो में प्रदेश के युवाओं को पलायन के लिए मजबूर कर दिया. इसके चलते बिहार के युवा 25 वर्षों तक दूसरे प्रदेशों में अपनी रोजी-रोटी, मजदूरी के लिए दर–दर के ठोकरें खाते रहे हैं.
वे रविवार को फतुहा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी सत्येन्द्र कुमार सिंह के पक्ष में सदहपुरा मध्य विद्यालय के प्रांगण में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई उच्च शिक्षण संस्थान नहीं है, जिसके कारण प्रदेश के युवा दूसरे प्रदेशों में शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं और वहां उनको अपमानित किया जाता है, बावजूद ये नेता कुछ नहीं बोलते हैं.