28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल की तरह अब जेल में भी रिजर्वेशन

भागलपुर: रेल की तरह अब जेल में भी रिजर्वेशन कराना होगा. बिना रिजर्वेशन के कैदियों से परिजनों की मुलाकात नहीं हो पायेगी. रिजर्वेशन के बाद कैदी व मुलाकाती के लिए दिन, तिथि, सीट व अवधि तय होगी. निर्धारित तिथि व समय पर ही परिजन अपने सगे-संबंधी कैदियों से मिल सकेंगे. कारा विभाग जल्द ही यह […]

भागलपुर: रेल की तरह अब जेल में भी रिजर्वेशन कराना होगा. बिना रिजर्वेशन के कैदियों से परिजनों की मुलाकात नहीं हो पायेगी. रिजर्वेशन के बाद कैदी व मुलाकाती के लिए दिन, तिथि, सीट व अवधि तय होगी.

निर्धारित तिथि व समय पर ही परिजन अपने सगे-संबंधी कैदियों से मिल सकेंगे. कारा विभाग जल्द ही यह सुविधा भागलपुर के दोनों जेलों में शुरू करनेवाला है. इसके लिए विशेष केंद्रीय कारा में आधुनिक सुविधाओं से लैस वेटिंग हॉल का निर्माण करवाया जा रहा है. इस सुविधा के लागू होने से विशेष केंद्रीय कारा व शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा में बंद करीब दो हजार कैदी व उनके दस हजार परिजनों को फायदा मिलेगा.

क्या-क्या होगा फायदा
रिजर्वेशन सुविधा के शुरू होने से कैदियों के परिजनों को कई फायदे होंगे. सबसे पहले उन्हें जेल गेट पर खड़ा होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जेलकर्मियों द्वारा मुलाकात के एवज में की जाने वाली वसूली पर रोक लगेगी. मुलाकात के लिए जेल गेट के कर्मियों की आरजू-मिन्नत नहीं करनी होगी. परिजन वेटिंग हॉल में बजाप्ता बैठ कर अपने सगे-संबंधी कैदियों से मिल सकेंगे. इसके लिए वेटिंग हॉल में बारह अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं, जहां कुरसी के साथ-साथ पंखा, लाइट आदि लगाये जा रहे हैं. हर कैदी व उनके परिजनों के लिए अधिकतम 15 मिनट का समय मुलाकात के लिए निर्धारित किया गया है.

घर बैठे करा सकते हैं रिजर्वेशन
कैदियों से मिलने के लिए घर बैठे ही परिजन रिजर्वेशन करा सकते हैं. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा. बस बिहार कारा विभाग के बेवसाइट को लॉग ऑन करना होगा. विभाग की ओर से रिजर्वेशन कराने के लिए बेवसाइट पर सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है. नये साल में यह सुविधा चालू हो जायेगी.

अभी क्या है व्यवस्था
कैदियों से मिलने के लिए फिलहाल जो व्यवस्था चल रही है, यह अंग्रेजों की बनायी हुई है. सुबह में 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक परिजन जेल में कैदियों से मिल सकते हैं. इसके लिए एक खिड़की बनी हुई है. जहां खड़े-खड़े मुलाकात और बात करनी पड़ती है. फिलहाल सारी व्यवस्था मैनुअल ही है. मुलाकाती निर्धारित पहचान-पत्र दिखा कर कैदियों से मिल सकते हैं.

रिजर्वेशन के बाद कैदी व मुलाकाती के लिए तय होगी सीट, दिन-तिथि व अवधि

विभाग के वेबसाइट पर जल्द जारी होगी रिजर्वेशन कराने की प्रक्रिया

भागलपुर के दोनों जेल में बंद दो हजार कैदी व उनके परिजनों को होगी सहूलियत

कहां कितने कैदी

1000

शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा

949

विशेष केंद्रीय

कारा, भागलपुर

कैदियों से मुलाकात के लिए जल्द ही रिजर्वेशन सिस्टम शुरू होने वाला है. इस पर तेजी से काम चल रहा है. इसके लागू होने से कैदी व उनके परिजनों को सहूलित होगी.

केपीएस पिंगुआ अधीक्षक, शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें