पटना: राजधानी में वाहनों में हाइ सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम फिर शुरू हो गया है. नौ माह से यह काम बंद था. फिलहाल एक अप्रैल, 2013 के बाद खरीदे गये वाहनों पर ही यह लगेगा. बीच में काम बंद होने से 50 हजार से अधिक वाहनों का बैकलॉग है. चालू वित्तीय वर्ष में खरीदे गये वाहनों के बाद ही बैकलॉग के नंबर प्लेट लगाये जायेंगे.
तीन स्थानों पर लगाया जायेगा प्लेट : बेली रोड के गोला रोड मोड़ के पास, आशियाना मोड़ के पास व न्यू बाइपास पर ट्रांसपोर्ट नगर के पास नंबर प्लेट लगाने का काम शुरू किया गया है. वाहन मालिकों को जिला परिवहन कार्यालय में ऑनर बुक की छाया प्रति देनी होगी. बाइक के लिए 131 रुपये व लाइट मोटर के लिए 335 रुपये की रसीद कटवानी होगी.
रसीद कटने के बाद मोटर मालिक इन तीनों स्थानों में से कहीं भी जमा कर तीन दिनों के भीतर नंबर प्लेट ले सकते हैं. निजी कंपनी उत्सव सेफ्टी प्राइवेट लिमिटेड को ही फिर दो जिलों पटना व मुजफ्फरपुर में नंबर प्लेट लगाने की जिम्मेवारी दी गयी है. इन दोनों जिलों में संतोषजनक काम हुआ, तो अन्य जिलों में विस्तार किया जायेगा.