पटना : पटना में रविवार को प्रस्तावित भाजपा की ‘हुंकार रैली’ में पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की अनुपस्थिति पर लग रहे अटकलों के महत्व को कम करते हुए पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कहा कि नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की पार्टी की इच्छा उनके लिए आदेश है.
आडवाणी के करीबी माने जाने वाले अभिनेता-नेता पार्टी के गोवा सम्मेलन में शामिल नहीं हुये थे और शुरुआती दिनों में मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर आपत्ति कर चुके हैं. लेकिन आज उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की पार्टी की इच्छा उनके लिए आदेश है. सिन्हा ने आज कहा, ‘‘पार्टी में सभी साथ-साथ हैं. ना सिर्फ आडवाणीजी बल्कि भाजपा के और भी कई नेता अपने पूर्व-निर्धारित कार्यक्रमों के कारण 27 अक्तूबर को पटना की ‘हुंकार रैली’ में शामिल नहीं हो सकेंगे.’’
सिन्हा पटना साहिब से भाजपा के सांसद हैं और रैली उन्हीं के लोकसभा क्षेत्र में होनी है. मोदी के धुर विरोधी नीतीश कुमार के घर में होने के कारण यह रैली बहुत महत्वपूर्ण है. रविवार को होने वाली रैली के लिए समर्थन जुटाने की खातिर पार्टी मुख्यालय से मोटरसाइकिल रैली को रवाना करते हुए सिन्हा ने कहा, ‘‘अटल बिहारी वाजपेयी की भांति आडवाणी भी भाजपा के लिए पिता तुल्य हैं.’’