21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सहेलियों ने रचाया विवाह

फुलवारीशरीफ: फुलवारीशरीफ में दो सहेलियों का आपस में शादी रचाने का मामला सामने आया है. एक के परिजनों ने उसके अगवा किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थीपुलिस ने रविवार को सासाराम की एक धर्मशाला से दोनों को बरामद किया. एक की मांग में सिंदूर था, वह दुल्हन की तरह सजी थी जबकि दूसरी लड़के […]

फुलवारीशरीफ: फुलवारीशरीफ में दो सहेलियों का आपस में शादी रचाने का मामला सामने आया है. एक के परिजनों ने उसके अगवा किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थीपुलिस ने रविवार को सासाराम की एक धर्मशाला से दोनों को बरामद किया. एक की मांग में सिंदूर था, वह दुल्हन की तरह सजी थी जबकि दूसरी लड़के के पोशाक में नजर आई. पुलिस का कहना है कि सोमवार को कोर्ट में इन दोनों का बयान दर्ज कराया जाएगा.

जानकारी के अनुसार रूपसपुर निवासी रूबी और महुआ बाग निवासी सीमा (बदला नाम) दोनों बचपन से ही सहेलियां हैं. इन्होंने नर्सरी से लेकर इंटर तक साथ-साथ पढ़ाई की. इस दरम्यान दोनों में गहरी दोस्ती हो गई. सीमा मर्दाना वेशभूषा में रहती थी, जबकि रूबी लड़कियों की तरह. इसी बीच परिजनों को दोनों की दोस्ती खली और उन्होंने इनके मिलने-जुलने पर पाबंदी लगा दी. परिजनों का कहना है कि दोनों बिना बताए घर से जाती थीं और तीन-चार घंटे साथ रहती थीं. तीन दिन पूर्व रूबी घर से निकली तो वापस नहीं आई. उसके पिता सीमा के घर तलाशने गए. तो वह भी घर से गायब मिली. बेटियों के गायब होने की वजह से घर वाले भी तनाव में थे. वह रूबी के परिजनों से उलझ गए. रूबी के परिजनों ने सीमा के परिवार वालों पर बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करा दिया.

थानाध्यक्ष एनके रजक ने मोबाइल टावर का लोकेशन लेकर दोनों को सासाराम की एक धर्मशाला से पकड़ा. जहां दोनों दंपति के रूप में नजर आए. थाने लाए जाने पर पूछताछ में पता चला कि सीमा घर से दस हजार और रूबी दो हजार रुपये लेकर भागी थी. सीमा ने रूबी की मांग में सिंदूर डाल दिया था. सीमा और रूबी ने बताया कि उन दोनों के बीच प्रेम है और वे एक साथ रहना चाहती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें