21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया-औरंगाबाद की सीमा पर छापे, राइफल बरामद

गया : औरंगाबाद के खुदवा थाने के पिसाय गांव में 17 अक्तूबर को हुए माओवादी हमले के बाद कांबिंग ऑपरेशन में गया की पुलिस को रविवार को सफलता मिली. औरंगाबाद की सीमा पर स्थित गया जिले के आंती थाने के कैथी गांव निवासी उमेश दास के घर से एक पुलिस राइफल, पांच कारतूस, एक मैगजीन, […]

गया : औरंगाबाद के खुदवा थाने के पिसाय गांव में 17 अक्तूबर को हुए माओवादी हमले के बाद कांबिंग ऑपरेशन में गया की पुलिस को रविवार को सफलता मिली. औरंगाबाद की सीमा पर स्थित गया जिले के आंती थाने के कैथी गांव निवासी उमेश दास के घर से एक पुलिस राइफल, पांच कारतूस, एक मैगजीन, दो मोबाइल, एक कैमरा सहित अन्य सामान बरामद हुए.

उमेश दास के एक रिश्तेदार को हिरासत में भी लिया गया है. एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि एएसपी अशोक कुमार सिंह, एएसपी(नक्सल) शंभु प्रसाद, टिकारी डीएसपी तनवीर अहमद, एसटीएफ डीएसपी हरिशंकर कुमार ने हिरासत में लिये गये व्यक्ति से पूछताछ की.

इस दौरान भाकपामाओवादी से संबंधित कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. उसकी निशानदेही पर गया औरंगाबाद जिलों की कई थानों की पुलिस से संपर्क कर संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.

चार टीमों ने की छापेमारी

एसएसपी ने बताया कि औरंगाबाद जिले की सीमा पर स्थित कोंच आंती थानों के कई गांवों में माओवादियों की गतिविधियां होने की सूचना पर शनिवार की सुबह कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया गया. इसके लिए चार टीमें बनायी गयीं. एक टीम ने आंती थाने के कल्याणपुर, दूसरी टीम ने कोंच के रौना, तीसरी टीम ने कोंच के प्रधाना चौथी टीम ने गुरारू थाने की सीमा पर एक साथ छापेमारी की.

ऑपरेशन छह घंटे तक चला. इस दौरान आंती थाने के राजा बिगहा, कैथी, कल्याणपुर, महमुदपुर, खबासपुर सहित अन्य गांवों में संदिग्ध स्थानों की सघन तलाशी ली गयी. इसी दौरान उमेश दास के घर से उक्त हथियार मिले.

माओवादियों के ठहरने की थी सूचना

एसएसपी ने बताया कि उमेश दास के घर में माओवादियों के ठहरने हथियार रखने की सूचना मिली थी. अब यह पता लगाया जा रहा है कि उसके घर में कब से माओवादियों का आनाजाना था. वह माओवादी संगठन में किस पद पर रह कर उन्हें सहयोग करता था. छापेमारी के दौरान उमेश अपने घर से गायब मिला. उमेश कब से घर में नहीं है और कब कहां जाता है, इसका भी पता लगाया जा रहा है.

एसएसपी बताते हैं कि बरामद राइफल पुलिस से लूटी गयी है. लेकिन, यह कब और कहां से लूटी गयी, इसकी जानकारी के लिए बरामद राइफल पर अंकित नंबर को डीजीपी कंट्रोल ऑफिस को भेज दिया गया है. संभावना है कि सोमवार तक इसका पता चल जायेगा.

जहानाबाद सीमा पर कांबिंग ऑपरेशन

पिसाय की घटना के बाद जहानाबाद अरवल की सीमा पर स्थित गया जिले के पाई बिगहा अलीपुर ओपी की पुलिस सीआरपीएफ के सैकड़ों जवानों ने कांबिंग ऑपरेशन चलाया. पाई बिगहा ओपी के प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि लगातार 48 घंटे से चल रहे इस ऑपरेशन में वंशी बिगहा, मनरसा, समसारा, कोडिहरा, मेन, बरबिगहा, रुपसपुर सहित अन्य गांवों का दौरा किया गया. उन्होंने बताया कि जहानाबाद अरवल की सीमा पर स्थित हर गांव में हो रही गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें