पटना:बिहार की पूर्व सीएम और आजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव कीपत्नीराबड़ी देवी इन दिनों पार्टी की कमान संभाले हुये हैं. इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से घर पर ही मिलकर विचार विमर्श कर रही हैं. उन्होंने लालू के जेल जाने के बाद ही यह कहा था कि जिस प्रकार कांग्रेसकोसोनिया गांधी और उनके पुत्र मिलकर चला रहे हैं.
उसी प्रकार राजद की कमान भी वे और उनके पुत्र तेजस्वी यादव मिलकर संभालेंगे. इस संबंध में पार्टी नेताओं की उनके घर में बैठक भी हुई जहां सर्वसम्मति से राबड़ी देवी को पार्टी की कमान सौंपी गई. हालांकि पार्टी का एक धड़ा उनको पार्टी की कमान सौंपे जाने से नाराज है. उल्लेखनीय है कि 1997 में लालू प्रसाद यादव ने चारा घोटाले में जेल जाने से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देकर राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनवा दिया था.