22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुक्त कार्यालय के सहायक की घर से निकलते ही हत्या

पटना/ दानापुर: पटना प्रमंडल के आयुक्त कार्यालय में सहायक के पद पर कार्यरत 58 वर्षीय कपिल शर्मा की शनिवार सुबह हत्या कर दी गयी. घटना दानापुर थाने के शांति नगर कॉलोनी में घटी. घटना के समय वह अपने घर जजेज कॉलोनी से बेली रोड स्थित आरपीएस मोड़ के समीप बस पकड़ने जा रहे थे. घटना […]

पटना/ दानापुर: पटना प्रमंडल के आयुक्त कार्यालय में सहायक के पद पर कार्यरत 58 वर्षीय कपिल शर्मा की शनिवार सुबह हत्या कर दी गयी. घटना दानापुर थाने के शांति नगर कॉलोनी में घटी. घटना के समय वह अपने घर जजेज कॉलोनी से बेली रोड स्थित आरपीएस मोड़ के समीप बस पकड़ने जा रहे थे. घटना को अंजाम देनेवाले अपराधी बाइक पर सवार थे. बाइक चलानेवाले ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि पीछे बैठे अपराधी ने गमछे की मदद से अपना मुंह छुपा रखा था. हत्या के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. फॉरेंसिक विभाग ने घटना स्थल से कई तरह के नमूने लिये हैं. पुलिस ने घटनास्थल से नाइन एमएम का खोखा भी बरामद किया है.

घटना के बारे में उनके बड़े बेटे निलेश ने बताया कि सुबह 9 बज कर 20 मिनट पर कपिल शर्मा घर से निकले. हर दिन वह बेली रोड स्थित आरपीएस मोड़ से बस पकड़ कर अपने कार्यालय जाया करते थे. घर से निकलने के बाद वह 9 बज कर 27 मिनट पर शांति नगर के समीप पहुंचे कि उसी समय घात लगाये बाइक सवार दो अपराधी उनके समीप आये. पीछे बैठा अपराधी बाइक से उतारा, जबकि एक अपराधी बाइक को स्टार्ट किये हुआ था. नीचे उतरे अपराधी ने उनके सिर में एक गोली दाग दी और बेली रोड होते हुए फरार हो गये. कपिल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

एसएसपी को करना पड़ा विरोध का सामना
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी मनु महाराज भी घटनास्थल पर पहुंचे. छानबीन करने जब वह कपिल शर्मा के घर पहुंचे, तो उन्हें वहां विरोध का सामना करना पड़ा. परिजन इतने उत्तेजित थे कि पुलिस को देखते ही अपना आपा खो बैठे. पुलिस के प्रति उनके मन में काफी आक्रोश था.

दो साल से रह रहे थे जजेज कॉलोनी में
कपिल शर्मा मूल रूप से विक्रम थाने के हरपुरा के रहनेवाले थे. करीब दो साल पहले उन्होंने जजेज कॉलोनी में अपना मकान बनाया था. उसी समय से वह अपनी पत्नी शकुंतला देवी व बच्चों के साथ वहां रह रहे थे. उन्हें दो लड़का व एक लड़की है.

बड़ा बेटा निलेश प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता है. वहीं छोटा बेटा अभी पढ़ रहा है. बेटी कंचन माला की उन्होंने दस साल पहले ही शादी कर दी थी. वह एक दवा कंपनी में एम आर है. दो साल पहले कंचन के पति की मौत हो गयी थी. पति भी उसी दवा कंपनी में एमआर थे. कंचन माला भी आरपीएस मोड़ के समीप रहती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें