27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-नयी दिल्ली के बीच चलेगी एसी स्पेशल ट्रेन

पटना: दीवाली व छठ पर्व में यात्रियों की भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए दानापुर रेल मंडल ने पटना-नयी दिल्ली के बीच एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 21 अक्तूबर से 10 नवंबर के बीच सप्ताह में चार दिन पटना व नयी दिल्ली जंकशन से खुला करेगी. इसमें फस्र्ट एसी […]

पटना: दीवाली व छठ पर्व में यात्रियों की भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए दानापुर रेल मंडल ने पटना-नयी दिल्ली के बीच एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

यह ट्रेन 21 अक्तूबर से 10 नवंबर के बीच सप्ताह में चार दिन पटना व नयी दिल्ली जंकशन से खुला करेगी. इसमें फस्र्ट एसी के दो, सेकंड एसी के चार व थर्ड एसी के आठ सहित 16 डिब्बे होंगे.

यह एसी स्पेशल ट्रेन (04039) पटना जंकशन से हर रविवार, सोमवार, बुधवार व गुरुवार को दोपहर 12.15 बजे खुल कर दानापुर, आरा, बक्सर, मुगलसराय, इलाहाबाद, कानपुर व गाजियाबाद में रुकते हुए अगले दिन सुबह चार बजे दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में स्पेशल ट्रेन (04040) हर शनिवार, रविवार, मंगलवार व बुधवार को नयी दिल्ली से अपराह्न् 2.35 बजे खुल कर वापस उसी रास्ते अगले दिन सुबह 10.10 बजे पटना जंकशन पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें