सीतामढ़ी : बिहार में सीतामढ़ी जिले के एक गांव में आज भीड़ द्वारा किए गए हमले में सात पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस एक नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोपी को पकड़ने के लिए वहां गई थी.
पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि आरोपी हरीश कुमार सहित लोगों के एक समूह ने एक पुलिस उपनिरीक्षक और एसएपी के छह जवानों पर उस समय पथराव किया जब वे हरीश को गिरफ्तार करने आशोगी गांव गए थे.
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने आरोपी को जबरन पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया.पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.उन्होंने कहा कि पुलिस दल पर हमला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को पकड़ने के लिए अतिरिक्त बल गांव भेजा गया है.