पटना: बिहार पुलिस हेलमेट लगा कर 40 इंच लंबी व एक इंच मोटा डंडे से दंगाइयों का मुकाबला करेगी. इसके एक सिरे पर डोरी लगी होगी. यह बेंत की लकड़ी की बनी होगी.
राज्य पुलिस मुख्यालय ने बाकायदा निविदा जारी करते हुए आपूर्तिकर्ताओं से डंडे की खरीद करने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किया है. यह प्रस्ताव 23 अक्तूबर तक पुलिस मुख्यालय को सौंपा जा सकता है. साथ ही 1500 हेलमेट व 1500 बॉडी प्रोटेक्टर भी खरीदने की तैयारी है. नयी नियुक्ति के बाद पुलिसकर्मियों को डंडे भांजने का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा. पुलिस मुख्यालय ने प्रदर्शन व दंगे के दौरान फायरिंग की जगह लाठी के इस्तेमाल का निर्णय लिया है.
पेपर गन से काली मिर्च की फायरिंग
पुलिस मुख्यालय 45 पेपर गन की खरीद भी करेगा. इससे काली मिर्च की फायरिंग की जायेगी. यह दंगाइयों को पीछे हटने पर मजबूर कर देगा. एक मैगजीन में दो ब्लास्ट किये जा सकेंगे. यह डबल एक्शन विथ ऑटोमेटिक स्विच ओवर से युक्त होगा. दंगाई भीड़ को हल्की चोट पहुंचानेवाली 90 पिलेट गन (एयर गन) भी खरीदे जायेंगे.