24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुंकार रैली : मनोज तिवारी होंगे स्टार प्रचारक

ढाई लाख स्क्वायर फुट में बनेगा पंडालपटना: हुंकार रैली में शामिल होने के लिए एक दिन पहले यानी 26 अक्तूबर को ही बड़ी संख्या में लोग गांधी मैदान पहुंचेंगे. पार्टी कार्यकर्ता यहां करीब 50 हजार लोगों के रहने व खाने-पीने का इंतजाम करने में जुट गये हैं. लोगों के ठहराने के लिए ढाई लाख स्क्वायर […]

ढाई लाख स्क्वायर फुट में बनेगा पंडाल
पटना: हुंकार रैली में शामिल होने के लिए एक दिन पहले यानी 26 अक्तूबर को ही बड़ी संख्या में लोग गांधी मैदान पहुंचेंगे. पार्टी कार्यकर्ता यहां करीब 50 हजार लोगों के रहने व खाने-पीने का इंतजाम करने में जुट गये हैं. लोगों के ठहराने के लिए ढाई लाख स्क्वायर फुट में पंडाल बनाया जायेगा. यह पंडाल गांधी मैदान के पूरब में रिजर्व बैंक से मोना सिनेमा तक किनारे-किनारे होगा.

इसमें लोगों के सोने के लिए दरी-चादर और तोशक-तकिया भी बिछाये जायेंगे. पंडालों में ठहरनेवालों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए मैदान में 250 अस्थायी शौचालय भी बनाये जायेंगे. स्नान आदि के लिए 100 नल लगाये जायेंगे. गांधी मैदान की व्यवस्था में भाजपा ने अपने 31 पदाधिकारियों को विशेष रूप से लगा रखा है. ऐसे पदाधिकारियों में पूर्व विधान पार्षद डॉ राजेंद्र गुप्ता, प्रदेश महामंत्री प्रो सूरज नंदन कुशवाहा, संजीव चौरसिया, प्रदेश मंत्री संजय चंद्रवंशी, धीरेंद्र सिंह, राम जी सिंह, ब्रजेश रमण, विश्वनाथ भगत, मृत्युंजय झा, सुरेश रूंगटा, सुषमा साहू, नित्यानंद राय आदि शामिल हैं. उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता भी गांधी मैदान के इंतजाम में लगाये गये हैं.

अधिकारी हर दिन तैयारियों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. गांधी मैदान के पंडाल में ठहरनेवाले लोग अपने स्तर पर तो भोजन का प्रबंध करेंगे ही, स्थानीय कार्यकर्ता भी उन्हें भोजन करायेंगे. इस पर मंथन चल रहा है.

मनोज तिवारी होंगे स्टार प्रचारक
पटना: भाजपा को बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा के बाद अब एक और स्टार प्रचारक भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार मनोज तिवारी मिल गये हैं. भाजपा ज्वाइन करने के बाद वे पहली बार 22 अक्तूबर को पार्टी मुख्यालय में दिखेंगे. पार्टी उनका इस्तेमाल हुंकार रैली के प्रचार प्रसार में भी करने की योजना बना रही है. श्री तिवारी ने तीन अक्तूबर को दिल्ली में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. चूंकि वह बिहार के कैमूर जिले के रहनेवाले हैं, इसलिए प्रदेश भाजपा को उनसे ढेरों उम्मीदें हैं.

भोजपुरी सिनेमा को किया पुनस्र्थापित : भोजपुरी ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड और टीवी स्टार के रूप में भी उनकी ख्याति है. 2003 में भोजपुरी सिनेमा को पुनस्र्थापित करने में उनका बड़ा योगदान रहा है. भोजपुरी फिल्मों का कम-बैक उन्होंने ‘ससुरा बड़ा पईसा वाला’ से कराया था. इस फिल्म के बाद भोजपुरी सिनेमा का जो दौर शुरू हुआ, वह आज भी जारी है. भोजपुरी में उनकी ‘दारोगा बाबू आइ लव यू’ और ‘ बंधन टूटे ना’ जैसी फिल्में मेगा हिट रही हैं.

उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ ‘गंगा’, असलम शेख की ‘धरती कहे पुकार के’ और संजय की ‘मान गये मुगल-ए-आजम’ में भी काम किया है. यही नहीं, टीवी शो ‘बिग बॉस’, ‘सुर संगम’, ‘नहले-पे-दहला’ व ‘ बेलकम बाजी मेहमानबाजी की’ को लेकर भी पॉपुलर रहे हैं. राजनीति के क्षेत्र में भी मनोज तिवारी मजे हुए हैं.

वे सपा के टिकट पर उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से चुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि वे हार गये थे. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय मयूख ने बताया कि मनोज तिवारी 22 अक्तूबर को पार्टी कार्यालय आयेंगे. पार्टी कार्यकर्ता उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उनके आगमन से पार्टी को नयी ताकत मिलेगी.

सभी रैलियों का टूटेगा रिकॉर्ड : नंदकिशोर
पटना: विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि 27 अक्तूबर को होनेवाली हुंकार रैली अब तक हुई तमाम रैलियों का यह रिकॉर्ड तोड़ देगी. उन्होंने कहा कि रैली का प्रसारण 3-0 एलक्ष्डी से किया जायेगा. भाजपा के सभी विधायक व विधान पार्षद अपने क्षेत्र में अपने स्तर पर निमंत्रण पत्र छपवा कर आम लोगों को न्योता दे रहे हैं. इस काम में पार्टी के पदाधिकारियों के अलावा मंच-मोरचों के कार्यकर्ता भी जुटे हैं. महंगाई और कांग्रेसनीत केंद्र सरकार के कुशासन से उपजे जनाक्रोश पर बने ‘नमो हुंकार’ और ‘मोदी बनेंगे पीएम’ कैसेट के जरिये कर्णप्रिय गीत भी गांव-पंचायतों में गूंजने लगे हैं.

आज रथ से निकलेंगे चौबे : उधर, पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे गुरुवार से हुंकार रथ से 15 जिलों में रैली का प्रचार करेंगे और जनसभाएं करेंगे. भागलपुर के कहलगांव से उनका रथ निकलेगा. कहलगांव के बटेश्वर स्थान में रथ को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सीपी ठाकुर व बिहार भाजपा के राष्ट्रीय सह प्रभारी विनोद पांडेय हरी झंडी दिखायेंगे. बटेश्वर स्थान व शेरमारी में जनसभा भी होगी. रथ भागलपुर, बांका, कटिहार, मुंगेर, खगड़िया, लखीसराय, समस्तीपुर, वैशाली, सारण, नालंदा, जमुई, शेखपुरा व पटना में घूमेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें