पटना: मौसम में गड़बड़ी का असर लगातार तीसरे दिन विमानों के परिचालन पर दिखा. दृश्यता कम होने से मंगलवार को लगभग एक दर्जन विमान विलंब से उड़े. पटना एयरपोर्ट से दिल्ली, रांची और कोलकाता जानेवाले गो एयर के तीनों विमान अपने विलंब से खुले.
एयर इंडिया की दिल्ली व रांची और इंडिगो की कोलकाता व दिल्ली फ्लाइट भी लगभग आधे घंटे लेट रही.
दूसरी ओर, दिल्ली से पटना एयरपोर्ट आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट घंटे भर विलंब से चली. दिल्ली से आनेवाली एयर इंडिया व गो एयर की एक-एक फ्लाइट 20 से 45 मिनट लेट रही. कोलकाता से आनेवाली एयर इंडिया, लखनऊ व रांची से आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट भी रिशिडय़ूल होकर चली. इससे पहले रविवार को पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरनेवाले 15 में से 11 विमान रद्द रहे. सिर्फ एयर इंडिया के चार और इंडिगो का एक विमान ही उड़ान भर सका.