पटना: दो दिनों की लगातार बारिश में राजधानी के कई मोहल्लों की स्थिति तालाब जैसी हो गयी है. निचले इलाकों भंवर पोखर, खेतान मार्केट, कांग्रेस मैदान, गर्दनीबाग के आसपास अब भी जलजमाव है, वहीं कंकड़बाग व पाटलिपुत्र से जलनिकासी हो चुकी है.
कंकड़बाग शालीमार स्वीट्स के पास मंगलवार की सुबह आठ बजे से मशीन लगा पानी निकाला गया. निगम आयुक्त समेत अंचल अधिकारियों ने जलजमाव का जायजा लिया और जलनिकासी के लिए संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिये.
बकरीद की नमाज को लेकर गांधी मैदान में मंगलवार को विशेष सफाई की गयी. नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी शशांक शेखर सिन्हा ने बताया कि मैदान को साफ-सुथरा कर दिया गया है. यहां से जलनिकासी के लिए दो मशीनें लगायी गयी थीं. पानी पूरी तरह निकाल दिया गया है. गांधी मैदान की सफाई के लिए करीब डेढ़ सौ मजदूर लगाये गये थे.