Advertisement
प्रखंडों में दिखा चक्रवात का व्यापक असर
बड़हरिया . चक्रवात के कारण बारिश के साथ आये तूफान से प्रखंड परिक्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सैकड़ों पेड़ गिर गये. पेड़ों के सड़क पर गिरने के कारण आवागमन भी बाधित हो गया. बड़हरिया-तरवारा मार्ग 24 घंटे तक बाधित रहा. इस मार्ग पर स्थित सदरपुर में दर्जनभर पेड़ तेज बारिश व तूफान के कारण सड़क […]
बड़हरिया . चक्रवात के कारण बारिश के साथ आये तूफान से प्रखंड परिक्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सैकड़ों पेड़ गिर गये. पेड़ों के सड़क पर गिरने के कारण आवागमन भी बाधित हो गया. बड़हरिया-तरवारा मार्ग 24 घंटे तक बाधित रहा. इस मार्ग पर स्थित सदरपुर में दर्जनभर पेड़ तेज बारिश व तूफान के कारण सड़क पर गिर गये, जिसे प्रशासन व ग्रामीणों के सहयोग से हटाया गया. इसी प्रकार लकड़ी-सीवान मुख्य पथ में लकड़ी गांव में शीशम के पेड़ गिरने से उक्त मार्ग घंटों बाधित रहा. वहीं बड़हरिया-बरौली मुख्य मार्ग पर स्थित तेतहली में पेड़ों के गिरने से आवागमन बाधित रहा. बड़हरिया-जामों मुख्य पथ पर पेड़ों के गिरने से आवागमन कुछ देर के लिए अवरुद्ध रहा. सदरपुर स्थित अन्य कई गांवों में बिजली के पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित है. बालापुर में पुराने मकान गिरने की सूचना मिली रही है. लेकिन इससे जान-माल की हानि नहीं हो पायी है. बहरहाल सड़कों पर पेड़ों के गिरने से जहां आवागमन बाधित रहा, वहीं बिजली के पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. मवेशी पालकों को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई. मालूम हो कि गत रविवार व सोमवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बड़हरिया-तरवारा मार्ग पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित है. दरौली संवाददाता के अनुसार मैरवा-दरौली मुख्य मार्ग पर दो दिनों से तेज हवा के झोंको के साथ हुई बरसात के चलते आधा दर्जन पेड़ टूट कर सड़क पर गिर पड़े, जिससे आवागमन कुछ घंटों के लिए बाधित हो गया. वहीं प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में खेतों में खड़ी फसलें गिर कर जलमगA हो गयी. रघुनाथपुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में अधिकतर जगहों पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गये. वहीं कई जगह बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी.
भगवानपुर हाट संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में भी जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई जगह पेड़ गिरने से आवागमन भी बाधित हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement