30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी के साथ तेज बारिश से कई इलाकों में पूजा पंडाल ध्वस्त

सीवान . ओड़िशा और आंध्र प्रदेश के समुद्री इलाकों में फेलिन के असर से सीवान भी अछूता नहीं रहा. आंधी के साथ आयी तेज बारिश ने दशहरे के त्योहार को बेमजा कर दिया. आंधी व तेज बारिश के कारण जहां मेला जम न सका वहीं कई इलाकों में पंडाल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये. […]

सीवान . ओड़िशा और आंध्र प्रदेश के समुद्री इलाकों में फेलिन के असर से सीवान भी अछूता नहीं रहा. आंधी के साथ आयी तेज बारिश ने दशहरे के त्योहार को बेमजा कर दिया. आंधी व तेज बारिश के कारण जहां मेला जम न सका वहीं कई इलाकों में पंडाल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये. पंडाल परिसर में तेज बारिश के कारण जहां भयंकर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी, वहीं बारिश ने पंडालों की रौनक को भी नष्ट कर दिया था.
मालूम हो कि दशहरे को लेकर नगर में एक दर्जन से अधिक पंडाल बने थे और सभी पंडालों को समितियों द्वारा विधिवत सजाया-संवारा गया था. लाखों रुपये खर्च करने के साथ-साथ पंडालों पर लाइटिंग और साउंड आदि के भी भव्य इंतजाम किये गये थे. लेकिन आंधी के साथ आयी तेज बारिश ने सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया. लाखों रुपये खर्च कर तैयार कराये गये पूजा पंडाल कई जगहों पर आंधी के साथ आयी तेज बारिश की भेंट चढ़ गये. तबाही का आलम यह था कि कई इलाकों में बिजली के खंभे और विशालकाय पेड उखड़ कर बीच सड़क पर गिर गये. आंधी और तेज बारिश के कारण यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित रहा. इसके अतिरिक्त नगर के कई इलाकों में जलजमाव की भारी स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. जल निकासी के सारे इंतजाम ध्वस्त हो गये थे. कई सरकारी कार्यालयों में भी जलजमाव के कारण गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. नगर के ललित बस स्टैंड में सद्भावना दुर्गा पूजा समिति द्वारा लाखों रुपये की लागत तैयार किये गये पंडाल पर इसका खासा असर देखने को मिला. आंधी व तेज बारिश के कारण पंडाल की रौनक ही खत्म हो गयी थी. परिसर में भयंकर जलजमाव हो गया था.
एक घंटा बाधित रही रेल सेवा
दरौंदा . पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान-छपरा रेल खंड स्थित दारौंदा जंकशन के पश्चिम किलोमीटर 371 पर दो-तीन डाउन पर सोमवार को चक्रवर्ती तूफान से रेलवे ट्रैक एक पेड़ के गिर जाने से एक घंटे तक रेल सेवा बाधित रही़ इससे सीवान, पचरुखी, चैनवा, एकमा, छपरा से आने वाली ट्रेन को रोक दिया गया़ जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा़ आरपीएफ के सूबेदार दिनेश करकेटा ने बताया कि 8:30 बजे भारी तूफान के कारण पेड़ गिर गया़ टीडब्लूआइ द्वारा शीघ्र ही पेड़ को हटा कर पुन: 9.30 बजे रेल सेवा बहाल कर दी गयी़ वही दूसरी ओर सीवान-छपरा मुख्य मार्ग के कमसड़ा गांव के समीप एक पेड़ के गिर जाने के कारण घंटों यातायात बाधित रहा़
स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पेड़ को हटा कर पुन: यातायात शुरू किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें