भागलपुर (बिहार) : बिहार में भागलपुर जिले के एक जलाशय में दो लोग डूब गये और छह अन्य लापता हैं. पुलिस उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि यह घटना कल उस समय हई जब शाम में आठ व्यक्ति एक जलाशय में उतरे.
उन्होंने बताया कि बरामद किये गये शवों में से दो की पहचान शकुंतला देवी (35) और उनके बेटे सुमित कुमार (7) के तौर पर की गयी है. शवों को तलाशने के लिए गोताखोरों की मदद ली गयी. कुमार ने बताया कि भारी वर्षर के कारण जलाशय में अचानक पानी बढ़ जाने के कारण यह हादसा हुआ.