पटना: फैलिन चक्रवात से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलाधिकारियों को सुरक्षा और राहत के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने का निर्देश दिया है.बिहार में फैलिन चक्रवात से उत्पन्न स्थिति की विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आज समीक्षा करते हुए नीतीश ने जिलाधिकारियों को सुरक्षा और राहत के लिए प्रभावी कदम […]
पटना: फैलिन चक्रवात से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलाधिकारियों को सुरक्षा और राहत के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने का निर्देश दिया है.बिहार में फैलिन चक्रवात से उत्पन्न स्थिति की विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आज समीक्षा करते हुए नीतीश ने जिलाधिकारियों को सुरक्षा और राहत के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा के बाद मूर्ति विसजर्न के साथ-साथ फैलिन चक्रवात के कारण हो रही वर्षा और इससे उत्पन्न स्थिति से भी निपटने की चुनौती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम विभाग की पिछले महीने भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर जिला स्तर पर पूरी तैयारी की गयी थी और आपदा प्रबंधन विभाग ने भी दिशानिर्देश दिए थे.उन्होंने कहा कि फैलिन चक्रवात के कारण हो रही वर्षा से खेतों में नमी आएगी और भूजल स्तर बढने के साथ उत्तर बिहार की नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो सकती है.नीतीश ने कहा कि भारी वर्षा से उत्पन्न खतरों का अनुमान कर पूरी चौकसी और सजगता बरती जानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि वर्षा के कारण कच्चे मकान गिरते है और ऐसी सूचना मिलने पर उसकी सूची तैयार की जाए तथा लोगों को अनुमान्य सहायता दी जाए. नीतीश ने कहा कि फैलिन चक्रवात से बिजली के खंभे और तार गिरने की संभावना को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर ग्रिड से कम बिजली ले रहे हैं और यह स्थिति कुछ और दिन बनी रह सकती है. प्राकृतिक आपदा बीत जाने के बाद बिजली आपूर्ति स्वत: सामान्य हो जाएगी.