नवादा: बिहार के नवादा जिला के सीतामढी थाना अंतर्गत रधुनाथपुर मिलकी गांव में भूमि विवाद को लेकर बीती रात महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतका का नाम भतनी देवी (45) है और वह दिवंगत सीताराम चौहान की पत्नी हैं.
मृतका की परिजनों के अनुसार गांव के कुछ लोग बीती रात भतनी देवी के घर में प्रवेश कर उनके बेटे अशोक चौहान और उमेश चौहान की पिटाई करने लगे, जिन्हें बचाने आयी भतनी देवी को हमलावरों ने पकडकर उनकी गला दबाकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने हमलावरों में शामिल मिथलेश चौहान और भतनी देवी के पुत्र अशोक चौहान को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.