औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थानांतर्गत शिवगंज मोड के पास आज एक ऑल्टो कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसके चालक सहित दो लोगों की मौत हो गयी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 102 पर शिवगंज मोड के पास हुई दुर्घटना में मरने वालों कार मालिक विकास कुमार और कार चालक शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि औरंगाबाद जिला के कुटुम्बा थाना अंतर्गत चनकप गांव निवासी विकास कुमार अपनी उक्त कार से गया जिला जा रहे थे. वाहन चालक की तत्काल शिनाख्त नहीं हो पायी है.