22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे की हत्या कर शव गंगा नदी के पास फेंका

पटना: 30 जुलाई को पटना जंकशन जीआरपी थाना क्षेत्र के करबिगहिया से अगवा किये गये एक साल के मासूम रोहित की अपहरणकर्ता ने गला दबा कर हत्या कर दी और शव को गंगा नदी में फेंक दिया. यह सनसनीखेज खुलासा उस समय हुआ जब जीआरपी की टीम ने हत्यारे रवि कुमार (हरनौत, नालंदा) को करबिगहिया […]

पटना: 30 जुलाई को पटना जंकशन जीआरपी थाना क्षेत्र के करबिगहिया से अगवा किये गये एक साल के मासूम रोहित की अपहरणकर्ता ने गला दबा कर हत्या कर दी और शव को गंगा नदी में फेंक दिया. यह सनसनीखेज खुलासा उस समय हुआ जब जीआरपी की टीम ने हत्यारे रवि कुमार (हरनौत, नालंदा) को करबिगहिया इलाके से पकड़ लिया. इसकी खोज पुलिस को 30 जुलाई से थी.

बताया जाता है कि रोहित के पिता (सारण के अवतार नगर निवासी) और मां कुंती देवी 30 जुलाई को सिकंदराबाद जाने के लिए पटना जंकशन पर आये थे और करबिगहिया की ओर सोये हुए थे. उनके साथ उनका बेटा रोहित भी सोया हुआ था. इसी बीच दो महिला बच्च चोर प्रियंका और प्रतिमा ने मासूम को माता-पिता के पास से चुरा लिया और वहां से भाग गयी. घटना के बाद मासूम के गायब होने की प्राथमिकी पटना जीआरपी जंकशन पर दर्ज की गयी थी.
इसी बीच पुलिस ने प्रियंका और प्रतिमा को पकड़ लिया. उन दोनों से पुलिस को जानकारी मिली कि मासूम को रवि के हवाले कर दिया था. लेकिन उस समय मासूम की बरामदगी नहीं हो सकी. लेकिन उन लोगों ने रवि कुमार को बच्चा देने की बात स्वीकार कर लिया. पुलिस रवि की टोह में लगी थी. इसी बीच उसे करबिगहिया से पकड़ लिया. जीआरपी पुलिस ने बताया कि रवि से पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि उसने पुलिस के डर से मासूम की हत्या कर दी और शव को गंगा नदी में फेंक दिया. इधर पुलिस रवि से घटना के संबंध में पूछताछ करने में लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें