पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दीघा व मुंगेर रेल पुल परियोजनाओं को राज्य सरकार पूरा करायेगी. जो भी राशि की जरूरत होगी, दी जायेगी. दीघा रेल पुल को समय पर काम पूरा करने के लिए राज्य सरकार सड़क मार्ग के अलावा रेल पुल के लिए भी 300 करोड़ रुपये देगी. शुक्रवार को दीघा-दीदारगंज गंगा पथ का कार्यारंभ करने के बाद सीएम ने दीघा रेल पुल के निर्माण का जायजा लिया.
उनके साथ पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी थे. निरीक्षण के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सीएम ने कहा कि निरीक्षण के दौरान दीघा रेल के निर्माण कार्य का जायजा लिया है. निर्माण की तकनीक, इसकी प्रगति के बारे में जानकारी ली. रेलवे अधिकारियों ने समय पर निर्माण पूरा होने का आश्वासन दिया है. दीघा व मुंगेर रेल पुल के लिए रेल मंत्रलय से जितनी राशि मिलनी चाहिए थी, नहीं मिल सकी है.
इस कारण पुल निर्माण कार्य धीमा है. इस साल भी रेल बजट में इन दोनों रेल पुल के लिए पर्याप्त राशि नहीं मिल सकी है. रेल मंत्री से मिल कर इन दोनों परियोजनाओं के लिए धन आवंटित करने की मांग की है. रेल अधिकारियों ने कहा है कि दिसंबर, 2014 तक मुंगेर रेल पुल व मार्च, 2015 तक दीघा रेल पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा.
बिहार सरकार इन दोनों परियोजनाओं को प्राथमिकता में रख रही है. राज्य के स्तर पर जो भी हो सकेगा, समय पर इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए कोशिश की जायेगी. निरीक्षण के दौरान सीएम के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह, सचिव अतीश चंद्रा व संजय कुमार सिंह, ओएसडी गोपाल सिंह, पूमरे के मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी एलएम झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.