उन्होंने कहा कि नीतीश से मेरे व्यक्तिगत संबंध है इसलिए उनसे मिला. सिन्हा ने कहा कि वह नीतीश से कई बार इस तरह की मुलाकात कर चुके हैं. यह पूछे जाने पर की जेडीयू ने आपको पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है उसके बारे में आप क्या कहेंगे. फिलहाल जेडीयू में जाने का कोई इरादा नहीं है. सीएम पद के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मुझे सीएम बनने की न कोई इच्चा है और न ही अपेक्षा.
Advertisement
नीतीश से मुलाकात पर घमासान को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा बोले, रहूंगा या निकाला जाउंगा वक्त बताएगा
पटनाः भाजपा के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार की देर रात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात किये जाने पर खबरों में आ रही अटकलों पर अपनी सफाई दी.उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आज भी मैं पूरी तरह से भाजपा में हूं. लेकिन पाला बदलने के सवाल पर उन्होंने […]
पटनाः भाजपा के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार की देर रात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात किये जाने पर खबरों में आ रही अटकलों पर अपनी सफाई दी.उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आज भी मैं पूरी तरह से भाजपा में हूं. लेकिन पाला बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं पाला बदलूंगा रहुंगा या निकाला जाउंगा यह वक्त बताएगा.
पार्टी में सुशील मोदी, गिरिराज सिंह, नंदकिशोर, चंद्रमोहन राय जैसे काबिल नेता हैं. इसलिए मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता. पार्टी हाईकमान और पार्लियामेंटरी बोर्ड जो फैसला लेगी वह हमें मान्य होगा. संवाददाताओं ने जब मुजफ्फरपुर रैली में उनके उपस्थित नहीं रहने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि जहां-जहां मुझे निमंत्रण मिलता है मैं वहां जाता हूं.
वहां मुझे निमंत्रण नहीं मिला इसलिए नहीं गया. उनसे जब पीएम मोदी द्वारा नीतीश के डीएनए संबंधी बयान के बारे में पूछा गया कि क्या इससे बिहारियों का अपमान नहीं है तो वह इस बात को यह कहकर टाल गये कि अब आप बात को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.
गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार की देर रात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और कहा कि नीतीश कुमार देश के सबसे बेहतर और जानदार मुख्यमंत्री हैं. जदयू के राज्यसभा सांसद पवन कुमार वर्मा के साथ सात सर्कुलर रोड आये पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सिन्हा ने मुख्यमंत्री की खूब तारीफ की.
बिहारी बाबू ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार का विकास किया है. जब संवाददाताओं ने उनसे पूछा कि प्रधानमंत्री ने उनके बारे में टिप्पणी की है, तो शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार ने भी अपनी बातें रखी हैं. श्री सिन्हा ने कहा कि मैं अपनी क्षेत्र की समस्या के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने आया था. उन्होंने मेरी बात सुनी और इसके बारे में सकारात्मक रुख दिया. उन्होंने कहा कि अभी राज्य में बिजली, सड़क के क्षेत्र में और काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जनता जो फैसला करेगी, वह सही फैसला होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement