नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संभवत: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की पटना में 27 अक्तूबर को होने वाली हुंकार रैली को देखते हुए उन्हीं दिनों बिहार की राजधानी के अपने दौरे की अवधि कम कर दी है.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति का दो दिवसीय बिहार दौरा 26 और 27 अक्तूबर को होना था लेकिन बदले कार्यक्रम के अंतर्गत अब वह 26 अक्तूबर को वहां जाकर उसी दिन लौट आयेंगे.राष्ट्रपति ने उनसे आज शिष्टाचार भेंट करने वाले भाजपा नेताओं राजीव प्रताप रुडी और शाहनवाज हुसैन को यह जानकारी दी.
शाहनवाज ने कहा, राष्ट्रपति ने हमें बताया कि वह 26 तारीख को दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे लेकिन उसी दिन दिल्ली लौट आयेंगे. मोदी की 27 अक्तूबर को पटना में होने वाली रैली के दिन ही शहर में राष्ट्रपति का कार्यक्रम रखे जाने को लेकर भाजपा और उसके पूर्व सहयोगी जदयू के बीच तीखी तकरार हुई. भाजपा ने आरोप लगाया कि मोदी की रैली में अड़चने डालने के लिए नीतीश कुमार सरकार ने जानबूझ कर राष्ट्रपति का कार्यक्रम रखा.
रुडी ने कहा, भाजपा के नेता 26 अक्तूबर को पटना में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्वागत करेंगे. भाजपा के लिए यह सम्मान की बात है कि बिहार में एक दिन देश के राष्ट्रपति का स्वागत किया जाये और उसके अगले ही दिन भारत के भावी प्रधानमंत्री का. भाजपा ने कहा कि मोदी की रैली की तारीख 20 मार्च को ही घोषित कर दी गयी थी और ऐसे में नीतीश सरकार का कर्तव्य था कि राष्ट्रपति का कार्यक्रम तय किये जाते समय उन्हें इस तथ्य से अवगत कराया जाता, जो उसने नहीं किया.