21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी की रैली के लिए भाजपा विधायक ने मांगी पांच लाख रंगदारी!

-चीनी मिल मालिक ने भाजपा सांसद रमा देवी पर लगाया आरोप- सीतामढ़ी : रीगा चीनी मिल के मालिक व प्रबंधक ओम प्रकाश धानुका ने शिवहर की भाजपा सांसद रमा देवी पर हुंकार रैली के नाम पर पांच लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है. धानुका ने रीगा थाने में आवेदन देकर कहा है कि रकम […]

-चीनी मिल मालिक ने भाजपा सांसद रमा देवी पर लगाया आरोप-

सीतामढ़ी : रीगा चीनी मिल के मालिक प्रबंधक ओम प्रकाश धानुका ने शिवहर की भाजपा सांसद रमा देवी पर हुंकार रैली के नाम पर पांच लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है. धानुका ने रीगा थाने में आवेदन देकर कहा है कि रकम देने पर उनके चीनी मिल को बंद कराने की धमकी दी गयी है. 27 अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में प्रस्तावित भाजपा की हुंकार रैली में नरेंद्र मोदी शामिल होनेवाले हैं.

आवेदन में धानुका ने कहा है कि उनके पास पहला फोन शनिवार को आया था. इसके बाद मंगलवार की सुबह से तीन बार फोन आया. फोन करनेवाली महिला ने खुद को शिवहर का सांसद बताया और कहा कि मैं सीतामढ़ी के दौरे पर हूं. आप मुझसे मिलें. फोन पर ही हुंकार रैली के नाम पर रुपये मांगे गये, जिन्हें देने से मैं इनकार कर दिया, तो सांसद की ओर से कहा गया, मैं आपकी चीनी मिल बंद करवा दूंगी.

आप सांसद से ऐसी बात करते हैं. धानुका ने बताया कि पहला फोन शनिवार की दोपहर आया था. फोन करनेवाले ने खुद को सांसद का पीए बताया और कहा कि सांसद महोदया आपसे बात करना चाहती हैं. इसके बाद महिला ने मुझसे बात की. मैं चूंकि सांसद की आवाज को पहचानता नहीं हूं.

इसलिए मैं यह नहीं कह सकता हूं कि वह महिला रमा देवी थीं या कोई और, लेकिन मुझसे बात करनेवाले ने खुद को रमा देवी बताया. इसके बाद आठ अक्तूबर की सुबह फोन आया. मैं नौ बजे के बाद ही फोन कॉल रिसीव करता हूं. इस वजह से सुबह बात नहीं हुई. इसके बाद मैंने सवा नौ बजे बात की, तब भी फोन पर बात कर रही महिला ने खुद को सांसद बताया और आज ही मिलने की बात कही.

इस पर मैंने कहा, मैं दस बजे के बाद ऑफिस आने पर ही समय बता सकूंगा, कब मिलना है, क्योंकि आज (मंगलवार को) मेरी कई बैठकें हैं. इसके बाद फिर सासंद से बात हुई, तो मैंने उन्हें शाम छह बजे का समय दिया. इस पर उनकी ओर से कहा गया, मैं छह बजे नहीं सकती. इसके बाद मैंने कहा, आप जब चाहे तब आये. हम आपसे मिल लेंगे.

चीनी मिल प्रबंधक का कहना है कि इसी दौरान उनसे तीन या पांच लाख रुपये की मांग हुंकार रैली के नाम पर की गयी, जिसे देने में उन्होंने असमर्थता जतायी. इस पर सांसद ने कहा कि आप हमसे मिलने सीतामढ़ी जाइये. इस पर मैंने मना कर दिया. इस पर सांसद ने कहा, आप मेरा अपमान कर रहे हैं. इसके बाद सांसद की ने कहा कि आप न्‍नों का पैसा नहीं चुका पा रहे हैं. आपके खिलाफ क्यों नहीं एफआइआर की जाये? अगर थाने में मामला दर्ज होगा, तो आप जेल चले जायेंगे.

आपकी फैक्टरी बंद हो जायेगी. इस पर धानुका ने कहा, हमारी तीन पीढ़ी चीनी मिल में लग गयी है. मिल कैसे बंद हो जायेगी. इससे हजारों लोगों की रोटीरोटी चलती है. धानुका का कहना है, इसके बाद सांसद की ओर से मेरे खिलाफ मामला दर्ज कराया गया.

मैंने चंदा नहीं मांगा, मुझसे र्दुव्यवहार किया

सीतामढ़ी : शिवहर की सांसद रमा देवी का कहना है कि हमने रैली के नाम पर कभी किसी से चंदा नहीं मांगा है, जो आरोप रीगा चीनी मिल मालिक की ओर से लगाया गया है, वह मनगढ़ंत है. दरअसल, मैं कल शिवहर से लौट रही थी, तो किसानों ने मुझसे शिकायत की थी.

चीनी मिल में गन्ना देने के बाद से भुगतान नहीं हुआ है, जबकि नियम के मुताबिक गन्ना देने के 14 दिनों में भुगतान हो जाना चाहिए. अगर भुगतान नहीं होता है, तो चीनी मिल मालिक को ब्याज सहित किसान को पैसा देना है, लेकिन रीगा चीनी मिल मालिक की ओर से ऐसा नहीं किया जा रहा है. इसी को लेकर मैंने उसे कल (सोमवार की) शाम को फोन किया था.

हमने धानुका को मंगलवार को सीतामढ़ी सर्किट हाउस पर बुलाया था. इस पर धानुका ने कहा, हम राजनीतिज्ञों से मिलने नहीं जाते हैं, चाहे वह विधायक हो या सांसद. इस पर सांसद ने कहा, हम सांसद प्रतिनिधि नहीं, हम खुद सांसद बोल रहे हैं. इस पर चीनी मिल मालिक ने कहा, आप रहियेगा, तब चुनाव लड़ियेगा ना. आप इस बार चुनाव जीत कर ही दिखाइए.

सांसद का कहना है, इस दौरान उनके पास विधायक मोतीलाल क्षेत्रीय किसान बैठे थे. उन्हें चीनी मिल मालिक की बात अच्छी नहीं लगी. इस पर उन्होंने डांटा और फोन रखने को कहा. इसके बाद वह मेहसौल ओपी में मामला दर्ज कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें