सासाराम-आरा : बिहार के रोहतास और भोजपुर जिला में आज अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि 48 अन्य घायल हो गए. रोहतास जिला के विक्रमगंज थाना अंतर्गत घोषिया गांव के समीप आज एक यात्री बस के पलट जाने से उस पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी जबकि डेढ दर्जन से अधिक घायल हो गये.
विक्रमगंज अनुमंडल पुलिस अधिकारी अशोक कुमार दास ने बताया कि उक्त यात्री बस बिक्रमगंज से जिला मुख्यालय सासाराम जा रही थी तभी वह सड़क के किनारे खड्ड में पलट गयी. उन्होंने बताया कि मृतकों की तत्काल शिनाख्त नहीं हो पायी है. ग्रामीणों की सहयोग से घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं भोजपुर जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत सलेमपुर गांव के समीप एक स्कूल बस के असंतुलित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट जाने से उस पर सवार एक छात्र की मौत हो गयी जबकि 40 अन्य घायल हो गये.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उक्त बस पर सवार करीब 50 बच्चे मुफस्सिल थाना अंतर्गत घोवहा गांव स्थित डी वी भास्कर पब्लिक स्कूल जा रहे थे. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में घायल हुए बच्चों में दस की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है जबकि बाकी अन्य का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.