पटना: राजद के प्रधान महासचिव रामकृपाल यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी औद्योगिक घरानों के प्रायोजित उम्मीदवार (पीएम पद के) हैं. उनके इशारे पर ही वह गरीब विरोधी फैसले लेंगे. जनता को मोदी के साथ ही नीतीश कुमार से भी सचेत रहने की जरूरत है. भाजपा व जदयू के नेता वोट के मैदान में पराजित होने के डर से कोर्ट के मैदान में लालू प्रसाद को परास्त करना चाहते हैं.
वह सोमवार को पार्टी के महानगर इकाई कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. विधान पार्षद प्रो गुलाम गौस ने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार में लोगों के बीच सेक्यूलर होने दावा करते हैं, लेकिन उनकी हकीकत कुछ और है. पूर्व सांसद व मुख्य प्रवक्ता विजय कृष्ण ने कहा कि लालू प्रसाद को जेल में बंद करने से सामाजिक न्याय व धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई कमजोर नहीं होगी.
मौके पर भाजपा नेता अवधेश जायसवाल, मुकेश कुमार, सुधीर कुमार, जदयू से तौकिर कुरैशी, सत्यम यादव आदि ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. सम्मेलन को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आजाद गांधी, पूर्व विधान पार्षद युनूस लोहिया, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष शिवचंद्र राम, प्रदीप मेहता, महानगर राजद के प्रभारी प्रेम कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी रणधीर यादव, प्रवक्ता एजाज अहमद, चितरंजन गगन, युवा राजद के प्रवक्ता रण विजय साहू, चंदन कुमार चौधरी अमिताभ ऋतुराज, शंकर चौधरी आदि ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष महताब आलम, संचालन डॉ आशीष कुमार सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन माधव झा आजाद ने किया.