22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू की खड़ाऊं रख राबड़ी को राजद

रघुवंश की अनुपस्थिति में फैसला पटना : चारा घोटाले में जेल में बंद लालू प्रसाद की गैर मौजूदगी में राजद का कामकाज उनकी पत्नी राबड़ी देवी संभालेंगी. लालू प्रसाद राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे. यह फैसला रविवार को राबड़ी देवी के आवास पर राजद के विधायकों, सांसदों व पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में लिया […]

रघुवंश की अनुपस्थिति में फैसला

पटना : चारा घोटाले में जेल में बंद लालू प्रसाद की गैर मौजूदगी में राजद का कामकाज उनकी पत्नी राबड़ी देवी संभालेंगी. लालू प्रसाद राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे. यह फैसला रविवार को राबड़ी देवी के आवास पर राजद के विधायकों, सांसदों पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया.

बैठक में संकल्प पारित कर कहा गया कि भाजपा, जदयू और आरएसएस ने साजिश कर लालू प्रसाद को फंसाया है. इसका मुंहतोड़ जवाब देना है. राजद के निशाने पर मीडिया भी रही. बैठक में राजद नेताओं ने भाजपा, जदयू और आरएसएस पर साजिश कर लालू प्रसाद को जेल भेजने का आरोप लगाया.

गांवगांव जाकर लोगों को इस साजिश के बारे में बताया जायेगा. लगभग तीन बजे से शुरू हुई बैठक देर शाम तक चली. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि वह पार्टी के सभी नेताओं को साथ लेकर चलेंगी. विपक्ष कहता है कि वह घर में बैठ गयी हैं. उन्होंने कहा, मैं राजनीति से आउट थोड़े ही हो गयी हूं.

लालू प्रसाद के जेल जाने से मैं दुखी हूं, लेकिन इस घड़ी में पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं को लेकर अभियान को आगे बढ़ाऊंगी. वरीय नेताओं के साथ पार्टी के कार्यक्रमों और लालू के संदेश को जनजन तक पहुंचाया जायेगा. सभी नेताकार्यकर्ता एकजुट हैं. चट्टानी एकता है.

लालू जी ने कोई घोटाला नहीं किया है. ऊंची अदालत में अपील करेंगे. गरीबगुरबों की आवाज को उठायेंगे. लालू प्रसाद की ताकत से घबरा कर विपक्षी ने उन्हें फंसा दिया है. मीडिया के बहकावे में नहीं आना है. 22 नवंबर को देखना है कि मीडिया क्या करती है. बिखरने की जरूरत नहीं है. पार्टी में कोई टूट नहीं होगा. हमें साहस रखना होगा. हम सभी मिल कर काम करेंगे. धैर्य रखिए, सब ठीक हो जायेगा.

अस्वस्थता के कारण नहीं आये रघुवंश

बैठक में सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह को छोड़ राजद के सभी प्रमुख नेता, सांसद विधायक मौजूद थे. श्री सिंह के बारे में कहा गया कि वह अस्वस्थ हैं. बैठक में राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि भाजपा जदयू ने साजिश के तहत लालू प्रसाद को जेल भिजवाया है. बैठक की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष के अलावा प्रधान महासचिव सह सांसद रामकृपाल यादव ने दी.

उन्होंने कहा कि विरोधियों के हर वार का पार्टी मुंहतोड़ जवाब देगी. बैठक को जगदानंद सिंह, प्रभुनाथ सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, एमएए फातमी, रामदेव भंडारी, वीणा शाही, शकुनी चौधरी, प्रेमचंद गुप्ता, शिवचंद्र राम, इलियास हुसैन, कांति सिंह, तसलीमुद्दीन आदि नेताओं ने संबोधित किया.

क्या था राजद का संकल्प

पार्टी की ओर से संकल्प विधान पार्षद प्रो गुलाम गौस ने पढ़ा. इसमें कहा गया है कि राजद अपने नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद दल की नीति सिद्धांत के साथ इस चुनौती की घड़ी में एकजुट है. राजद कार्यकर्ता सांप्रदायिक शक्तियों का मुंहतोड़ जवाब देंगे. कार्यकर्ताओं का मनोबल पहले से अधिक बढ़ा है.

कार्यकर्ता अपने नेता के संदेश को जनता के बीच ले जायेंगे. पार्टी की नीति, सिद्धांत कार्यक्रमों को गांवगांव तक ले जायेंगे. बिहार में सामाजिक सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के कुत्सित प्रयासों को मिलजुल कर विफल करेंगे. राजद को न्यायपालिका पर भरोसा है. बिहारवासियों की शुभकामना से हमारे नेता निदरेष साबित होंगे.

मुझे पद की लालसा नहीं : राबड़ी

यह पूछे जाने पर कि क्या वह छपरा से चुनाव लड़ेंगी, राबड़ी देवी ने कहा कि मैं पहले ही कह चुकी हूं कि मुझे और मेरे बेटे को पद की लालसा है. मालूम हो कि लालू प्रसाद ने पिछले लोकसभा चुनाव में छपरा पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ा था. छपरा से उन्होंने जीत हासिल की थी, लेकिन पाटलिपुत्र से जदयू के रंजन प्रसाद यादव से हार गये थे. रंजन प्रसाद यादव कभी लालू की काफी करीबी थे. इस बार राबड़ी के छपरा से उनकी बेटी मीसा के पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ने के कयास लगाये जा रहे हैं.

दोनों पुत्र रहे मौजूद पर बोले नहीं

बैठक में लालू के दोनों पुत्र तेजस्वी तेज प्रताप भी थे. हालांकि, दोनों ने भाषण नहीं दिया. वैसे कई नेताओं ने दोनों को पार्टी का भविष्य बताया. वहीं, शकुनी चौधरी ने उन कार्यकर्ताओं को आगाह किया, जो पार्टी के कुछ नेताओं के प्रति वफादारी दिखाने लगते हैं. चौधरी ने कहा कि जरूरत है कि हम पार्टी के प्रति वफादार हों.

विशेष कोर्ट में लालू की आज पेशी

चारा घोटाले के कांड संख्या आरसी 38 /96 और आरसी 64 /96 में लालू प्रसाद की सोमवार को सीबीआइ की विशेष अदालत में पेशी होगी. उनके खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया है. लालू की पेशी विशेष न्यायाधीश सीताराम प्रसाद की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी. उन्हें दो और मामलों आरसी 68 /96 और आरसी 47 /96 में क्रमश: आठ अक्तूबर और 18 नवंबर को कोर्ट में पेश होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें