पटना:जेडीयू नेता शिवानंद तिवारी ने बीजेपी नेता सुशील मोदी पर भड़कते हुये कहा है कि वे हमेशा से झूठ बोलते रहे हैं. कोई इस तरह से आरोप यूं ही नहीं लगा सकता. मोदी कोई सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं हैं जो मैं उनके बयान पर प्रतिक्रिया दूं.
गौरतलब है कि आजबीजेपी नेता सुशील मोदी ने चारा घोटाला मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. मोदी ने आज एक के बाद एक चार ट्वीट किये. इन ट्वीटों के जरीये मोदी ने यह बताने की कोशिश की है कि चारा घोटाले में वर्तमान सीएम नीतीश के हाथ भी रंगे हुए हैं. नीतीश कुमार के साथ ही जेडीयू नेता शिवानंद तिवारी का नाम भी साफ-साफ अंडरलाइन किया गया है.
भाजपा ने नीतीश के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की
रविवार को बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने चार पेज शेयर करते हुए बताया कि ये इकबालिया बयान चारा घोटाले के किंगपिन श्याम बिहारी सिन्हा का है, जिससे साफ होता है कि नीतीश कुमार को एक करोड़ रुपये पहुंचाए गए थे. बता दें कि एसबी सिन्हा का निधन हो चुका है.
इसी बयान में शिवानंद तिवारी का जिक्र भी हुआ है. श्याम बिहारी सिन्हा ने बयान में कहा- ‘नवंबर 1994 में मैं दिल्ली में था. तब उमेश सिंह मेरे पास आए और मुझे शिवानंद तिवारी के पास ले गए, जो करोलबाग के होटल खिला हाउस में ठहरे हुए थे. वहां शिवानंद तिवारी ने 50 लाख रुपये की मांग की.’