पटना: औरंगाबाद, बांका, जमुई, सुपौल व कटिहार के विभिन्न स्थानों पर शनिवार को वज्रपात से 18 लोगों की मौत हो गयी. हादसे में दर्जन भर जख्मी हो गये. औरंगाबाद में वज्रपात की चपेट में आने से पटवन कर रहे दो किसानों समेत छह लोगों की मौत हो गयी.
सुपौल की बैरो पंचायत में एक स्कूल पर ठनका गिरने से प्राचार्य कैलाश यादव व अभिभावक कैलू मुखिया की मौत हो गयी.
बच्चों समेत आठ अन्य लोग जख्मी हो गये. बांका में वज्रपात की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गयी. जमुई के खैरा थाना क्षेत्र में वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गयी.