संवाददाता, छपरा (सारण)
शहर के डाक बंगला रोड में राजेंद्र स्टेडियम के पास स्थित स्नेहा आइसक्रीम फैक्टरी पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की और निर्धारित एक केवीए के बजाय 15 केवीए का उपयोग करते हुए पकड़ा. मजे की बात यह है कि आइसक्रीम फैक्टरी के संचालक संतोष कुमार द्वारा घरेलू कनेक्शन लेकर व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था.
आइसक्रीम फैक्टरी संचालक पर करीब पौने दो लाख रुपये जुर्माना किया गया. इसके अलावा रामनगर बाइपास में मोटर गैरेज संचालक अशोक शर्मा को टोका फंसा कर विद्युत का उपयोग करते पकड़ा गया, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया. इसके अलावा मोटर गैरेज संचालक पर एक लाख, छह हजार रुपये का जुर्माना किया गया. इसी तरह शिवनगरी के डॉ अश्विनी कुमार के घर पर छापा मारा गया और एक केवीए के बदले 6 केवीए का विद्युत उपभोग करते हुए पकड़ा गया, जिन पर 80 हजार रुपये का जुर्माना किया गया. तीनों उपभोक्ताओं पर करीब चार लाख का जुर्माना किया गया.
चोरी पर लगा अंकुश
विद्युत विभाग द्वारा विद्युत चोरी रोकने के लिए चलाये जा रहे छापेमारी अभियान में करीब 35 लाख रुपये राजस्व की वसूली की गयी. यह वसूली एक माह में हुई है.
35 लाख की वसूली केवल विद्युत की चोरी करनेवालों पर की गयी कार्रवाई से विभाग को हुई है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि छापेमारी अभियान से न केवल 35 लाख रुपये अतिरिक्त राजस्व मिला है, बल्कि विद्युत चोरी पर भी अंकुश लगा है. छापेमारी अभियान में विद्युत अधीक्षण अभियंता अजय कुमार, कार्यपालक अभियंता सनत कुमार पाठक, विद्युत सहायक अभियंता अमित रंजन, रमेश कुमार, रणजीत कुमार, कनीय अभियंता आलोक कुमार, सुमित कुमार, ऋषिकेश कुमार आदि ने भाग लिया.