आरा: बिहार के भोजपुर जिला के कृष्णगढ थाना अंतर्गत केवटिया गांव के समीप परसों देर शाम गंगा नदी में एक नौका के डूबने से उस पर सवार लापता नौ लोगों में से सभी का शव बरामद कर लिया गया है.अनुमंडल अधिकारी माधव कुमार सिंह ने आज बताया कि एनडीआरएफ की टीम ने लापता सभी नौ […]
आरा: बिहार के भोजपुर जिला के कृष्णगढ थाना अंतर्गत केवटिया गांव के समीप परसों देर शाम गंगा नदी में एक नौका के डूबने से उस पर सवार लापता नौ लोगों में से सभी का शव बरामद कर लिया गया है.अनुमंडल अधिकारी माधव कुमार सिंह ने आज बताया कि एनडीआरएफ की टीम ने लापता सभी नौ लोगों का शव नदी से निकाल लिया है.मृतकों में कृष्णगढ थाना अंतर्गत सोहरा गांव का निवासी लीलावती देवी (40), रेखा कुमारी (10) और मुन्नी कुमार (8) शामिल हैं.
बाकी अन्य छह मृतकों में रुकमणि देवी (18), फूल कुमारी (17), कविता कुमारी (18), देवांशी कुमारी (19) और गीता कुमारी (14) नया खावसपुर गांव के निवासी हैं.उन्होंने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उनके शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार के हवाले कर दिया जाएगा. सिंह ने कहा कि एक 13 वर्षीय बालक जिसने इस दुर्घटना में डूब रहे पांच लोगों की जान बचायी थी को पुरस्कृत किए जाने के लिए अनुशंसा की जाएगी.यह दुर्घटना उस समय हुई जब ये लोग अपने परवल के खेत में काम करने के बाद उक्त नौका पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. सिंह ने बताया कि उक्त नौका पर कुल 26 लोग सवार थे जिनमें से 17 स्थानीय लोगों की मदद से नदी के बाहर सकुशल निकल गए थे.