आरा : बिहार के भोजपुर जिला के कृष्णगढ थाना अंतर्गत केवटिया गांव के समीप परसों देर शाम गंगा नदी में एक नौका के डूबने से उसपर सवार लापता नौ लोगों में से पांच का शव बरामद कर लिया गया है.अनुमंडल अधिकारी माधव कुमार सिंह ने आज बताया कि एनडीआरएफ की टीम ने लापता लोगों में से पांच के शव को मौजमपुर गांव के समीप से नदी से निकाल लिया है और बाकी चार अन्य की तलाश जारी है.
पांच लोग जिनके शव बरामद किए गए हैं उनमें कृष्णगढ थाना अंतर्गत सोहरा गांव की निवासी लीलावती देवी (40) एवं रेखा कुमारी (10) शामिल हैं. बाकी अन्य मृतकों की शिनाख्त की जा रही है.यह दुर्घटना उस समय हुई जब ये लोग अपने परवल के खेत में काम करने के बाद उक्त नौका पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. सिंह ने बताया कि उक्त नौका पर कुल 26 लोग सवार थे जिनमें से 17 स्थानीय लोगों की मदद से नदी के बाहर सकुशल निकल गए थे.