पटना: राज्य पुलिस मुख्यालय ने 94 बैच तक के 385 दारोगाओं को इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नति देने की तैयारी की है. प्रोन्नति की कार्रवाई अंतिम चरण में है. शीघ्र ही इस पर डीजीपी की स्वीकृति लेने के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा.
साथ ही 84 बैच तक के दारोगा, जो इंस्पेक्टर के पद पर पूर्व से ही कार्यरत हैं, उन्हें पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर प्रोन्नति का प्रस्ताव तैयार किया गया है.
इस प्रस्ताव को गृह विभाग की स्वीकृति के लिए भेजा गया है. प्रोन्नति संबंधी प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने के तत्काल बाद अगले चरण की प्रोन्नति की प्रक्रिया पुलिस मुख्यालय द्वारा पूरी की जायेगी. इसमें 84 से 89 बैच के दारोगाओं को डीएसपी में प्रोन्नति दी जायेगी. साथ ही तत्काल 150 दारोगा को एसीपी का लाभ दिया जायेगा. इसके लिए सभी के नाम व सर्विस बुक के रेकॉर्ड की छानबीन की जायेगी.