पटना: दिसंबर, 2012 में प्रारंभिक शिक्षक अभ्यर्थियों की मेधा सूची प्रकाशित हुई. उम्मीद थी कि मार्च-अप्रैल, 2013 तक एक लाख शिक्षक योगदान कर लेंगे. इससे शिक्षकों की कमी काफी हद तक दूर होगी.
आलम यह है कि 9500 विद्यालयों में 100 विद्यार्थी पर एक शिक्षक हैं.
इधर, अभ्यर्थी अपनी बारी के इंतजार में हैं. शिक्षा विभाग के अनुसार दो चरणों में नियोजन पत्र का वितरण नियोजन इकाइयों ने किया, लेकिन अधिकतम 28 हजार शिक्षक ही योगदान दे पाये. विभाग को उम्मीद थी कि दूसरे चरण के बाद 50 हजार से अधिक शिक्षक योगदान दे देंगे. तीसरे चरण का वितरण भी अक्तूबर में पूरा कर देना है.