28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच में दूसरे दिन भी नहीं हुई डेंगू मरीजों की जांच

पटना: पीएमसीएच में बुधवार को भी डेंगू की जांच नहीं हो पायी. किट खत्म होने से मंगलवार को भी जांच नहीं हो पायी थी. हालांकि, अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि किट आ गयी है और डेंगू मरीजों की जांच शुरू हो गयी है. वहीं सूत्रों की मानें, तो गांधी जयंती के कारण माइक्रोबायोलॉजी विभाग […]

पटना: पीएमसीएच में बुधवार को भी डेंगू की जांच नहीं हो पायी. किट खत्म होने से मंगलवार को भी जांच नहीं हो पायी थी. हालांकि, अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि किट आ गयी है और डेंगू मरीजों की जांच शुरू हो गयी है. वहीं सूत्रों की मानें, तो गांधी जयंती के कारण माइक्रोबायोलॉजी विभाग बंद था. वहां एक भी मरीज की जांच नहीं हुई. जांच नहीं होने के कारण बुधवार को भी मरीजों का पलायन निजी अस्पतालों में हुआ है. डेंगू वार्ड भी पूरी तरह से फुल हो चुका है.

13 नये मरीज भरती : इधर, बुधवार को डेंगू के 13 नये मरीजों को अस्पतालों में भरती कराया गया. जगदीश मेमोरियल में तीन, कुरजी हॉस्पिटल में छह, रूबन मेमोरियल में दो व राजेश्वर अस्पताल में दो मरीजों का इलाज चल रहा है.

इनमें पटना के छह, सीवान, बेगूसराय, गया, वैशाली, देवघर, दरभंगा व मधुबनी के एक -एक मरीज हैं. पटना में मिले छह केस में कंकड़बाग के दो, डाकबंगला, सगुना मोड़,पाटलिपुत्र व नौबतपुर के एक -एक मरीज हैं. अब तक डेंगू के 668 केस मिले हैं. इनमें 422 पॉजिटिव व 246 सस्पेक्टेड केस हैं. वहीं पटना में मिले 239 केस में 113 पॉजिटिव और 126 सस्पेक्टेड केस हैं. एनएमसीएच में भी डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

इस स्थिति में मेडिसीन विभाग में बनाये विशेष वार्ड में बेड की संख्या बढ़ा दी गयी है. बुधवार को डेंगू से पीड़ित पांच लोगों को उपचार के लिए भरती कराया गया, जिनमें दीदारगंज की रेणु अग्रवाल, राहुल भारती, राकेश कुमार व राजेश भारती शामिल हैं. सभी एक ही परिवार के सदस्य बताये जाते हैं. विभागध्यक्ष डॉ आरआर चौधरी ने बताया कि अस्पताल प्रशासन द्वारा किट उपलब्ध कराये जाने के बाद मरीजों की जांच में भी सुविधा मिल पा रही है. डेंगू से पीड़ित वैसे मरीजों की संख्या अधिक हैं, जो पटना के आसपास के इलाके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें