पटना: शादी की नीयत से लड़की को गायब करने के आरोप में पुलिस ने गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद मोड़ के पास से बुधवार को युवक जयेश जीवन पटेल को गिरफ्तार किया है. वह गुजरात के बलसाड का रहनेवाला है.
लड़की पहाड़पुर की रहनेवाली है. जयेश कुवैत में क्रेनचालक का काम करता है. पुलिस ने उसके पास से पासपोर्ट, मोबाइल फोन सहित अन्य कागजात बरामद किये हैं. वहीं जयेश से लाखों रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने लड़की के भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि पिछले साल लड़की के मोबाइल पर मिस कॉल आया था. मिस कॉल जयेश का था. बाद में दोनों में मोबाइल फोन पर बातें होने लगीं. दोनों में प्रेम हो गया. दोनों शादी करना चाहते थे.
26 सितंबर को जयेश ने लड़की को अनिसाबाद मोड़ के पास बुलाया. वह अपने कुछ परिजनों के साथ वहां आयी. परिजनों का आरोप है कि जयेश के साथ दो नाकाबपोश महिलाएं भी थीं, जो लड़की को अपने साथ ले गयी. वहीं जयेश को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में जयेश ने बताया कि वह उस लड़की से शादी करना चाहता था. शादी करवाने के नाम पर उसके भाई ने करीब ढाई लाख रुपये उससे ले लिये. 26 सितंबर को भी उसे शादी करवाने के लिए बुलाया गया था.
जब वह आया तो उससे और रुपये की मांग की जाने लगी. जब उसने पैसा देने से इनकार किया, तो उसे मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. लड़की कहां है, इसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है. गर्दनीबाग थानाध्यक्ष बलराम प्रसाद ने बताया कि दोनों में काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. शादी करवाने के नाम पर लड़की के भाई ने जयेश से करीब ढाई लाख रुपये ठग लिये थे.