पटना: सौ मर्ज की एक दवा साबित होगा सहयोग बिहार. रोजगार देने व दिलाने में मदद करेगा. विश्वविद्यालयों व व्यक्ति विशेष के रिसर्च, आविष्कार सहित इनोवेशनल कार्य का लाभ आम लोगों को दिलाने में अपनी भूमिका निभायेगा.
सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं के साथ योजना मूल्यांकन और अन्य रिपोर्ट भी आसानी से उपलब्ध होंगे. दरअसल, योजना व विकास विभाग ने www.sahyogbihar.inवेबसाइट तैयार की है. एक पखवारे के अंदर इसका लाभ आम लोगों को मिलने लगेगा.
जॉब पोर्टल भी रहेगा
इस वेबसाइट से सभी विश्वविद्यालयों, स्वयंसेवी संस्थाओं व व्यक्ति विशेष को जोड़ा जायेगा. उनके कार्यो की पूरी जानकारी इस पर रहेगी. किसी विश्वविद्यालय में रिसर्च का लाभ सरकारी विभाग के माध्यम से आम लोगों को दिलाने में सुविधा होगी. इसमें जॉब पोर्टल भी रहेगा, जहां राज्य में सभी प्रकार के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में रिक्तियां बता कर रोजगार दिलाने में भी मदद करेगा.
यहां रजिस्टर्ड लोगों या संस्था कार्य के आधार पर योजना एवं विकास विभाग अन्य विभाग व संस्थाओं की जरूरत के मुताबिक अनुशंसा करेगा. इनोवेशन कार्य को प्रोत्साहन दिलाया जायेगा. संस्थाओं को प्रशिक्षण दिलाने में मदद करेगा. विभिन्न क्षेत्रों के प्रोफेशनल लोगों की सूची भी यहां उपलब्ध होगी.