पटना: जदयू ने बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आज लुभावने संगीत और उल्लासपूर्ण शब्दों से सजा अपना प्रचार गीत ‘बिहार में बहार हो, नीतीशे कुमार हो’ जारी किया. जदयू की राज्य इकाई के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी के ‘हर घर दस्तक’ अभियान की शुरुआत के साथ ही धूमधाम के बीच यह […]
पटना: जदयू ने बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आज लुभावने संगीत और उल्लासपूर्ण शब्दों से सजा अपना प्रचार गीत ‘बिहार में बहार हो, नीतीशे कुमार हो’ जारी किया.
जदयू की राज्य इकाई के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी के ‘हर घर दस्तक’ अभियान की शुरुआत के साथ ही धूमधाम के बीच यह गीत सार्वजनिक किया.गाने की संगीत रचना ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फिल्म की संगीतकार स्नेहा खानवलकर ने की है और ‘तनु वेड्स मनु’ फिल्म के गाने लिखने वाले गीतकार राज शेखर ने इसके बोल लिखे हैं. गायिका नीति मोहन और घुंघरु ने इसे अपनी आवाज दी है.
जदयू के अंदरुनी सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनाव अभियान की रणनीतियां तैयार कर रहे प्रशांत किशोर के मार्गदर्शन में ढाई महीने के शोध के बाद गाना तैयार किया गया.किशोर इससे पहले पिछले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनाव अभियान की रणनीति तैयार कर चुके हैं.4.21 मिनट लंबा यह गाना बिहार में नीतीश के पिछले दस साल के शासन में हुए विकास की बानगी पेश करता है. इसमें क्षेत्रीय भाषा के अनुरुप ‘नीतीशे’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है जिसका मलतब ‘केवल नीतीश ’ है.