पटना: नगर निगम के वार्ड 21-22 के 27 बहुमंजिली भवनों पर विजिलेंस केस दर्ज किया गया है. केस का ब्योरा निगम की वेबसाइट www.patnanagarnigam.in पर सोमवार को अपलोड किया गया है, ताकि आम लोगों को फ्लैट या भवन खरीदने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो. नगर निगम आयुक्त कुलदीप नारायण ने बताया कि यहां बिल्डिंग निर्माण में काफी अनियमितता है.
पीआरडीए की जमीन पर बिना एनओसी लिये व्यावसायिक बिल्डिंग का निर्माण कराया गया है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष 73 से अधिक बिल्डिंग पर विजिलेंस केस चल रहा है. यह संख्या और भी बढ़ने वाली है. बांकीपुर अंचल में 43, कंकड़बाग अंचल में 20 और नूतन राजधानी अंचल में 27 अपार्टमेंट व बहुमंजिली इमारतों पर विजिलेंस केस दर्ज किया गया है.
इसकी सुनवाई जारी है. केस की सुनवाई के दौरान गंभीर अनियमितता पायी जाने के बाद भवन को तोड़ा भी जा सकता है तथा आर्किटेक्चर के दोषी पाये जाने पर कारावास और फाइन भी होगा.