पटना: चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद तथा पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र समेत कुल 45 आरोपियों को दोषी करार दिये जाने पर लालू की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी ने आज कहा कि वह (लालू) विपक्ष की साजिश का शिकार हुए हैं. […]
पटना: चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद तथा पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र समेत कुल 45 आरोपियों को दोषी करार दिये जाने पर लालू की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी ने आज कहा कि वह (लालू) विपक्ष की साजिश का शिकार हुए हैं. अदालत के फैसले के बाद मीडिकर्मियों से बात करते हुए राबडी ने कहा कि लालू प्रसाद वह विपक्ष की साजिश का शिकार हुए हैं. हम सोनिया और राहुल की तरह मां -बेटे मिलकर पार्टी चला लेंगे.
उन्होंने दावा किया कि सीबीआई और पुलिस ने उनके घर सहित अन्य रिश्तेदारों के घरों की तलाशी ली थी, लेकिन उन्हें चारा घोटाले की राशि नहीं मिली.राबडी के लालू के विपक्षी के साजिश का शिकार होने के तर्क के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने किसी का नाम नहीं लेते हुए कहा कि सभी उन्हें जानते हैं. साथ ही उन्होंने यह आरोप लगाया कि नीतीश कुमार और शिवानंद तिवारी भ्रष्टाचार में लिप्त होते हुए भी आज सत्ता में बने हुए हैं.
लालू का बचाव करते हुए राबडी ने कहा कि मुख्यमंत्री कोषागार से स्वयं राशि नहीं निकालते हैं बल्कि सरकारी कर्मी ऐसा करते हैं.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विधानसभा में बजट को पारित करवाते हैं और कोषागार से स्वयं राशि की निकासी नहीं करते.
राबडी ने कहा कि राजद सुप्रीमो के लिए न्याय प्राप्त करने के वास्ते वह जनता की अदालत में जाएंगी. अदालत के इस फैसले का राजद के भविष्य पर असर पडने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लालू जी की अनुपस्थिति में वह और उनके पुत्र पार्टी को चलाएंगे.उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सोनिया गांधी और राहुल गांधी कांग्रेस को मजबूती प्रदान की हैं. वैसे ही वे और उनके पुत्र भी राजद को मजबूती प्रदान करेंगे.राबडी ने कहा कि लालू जी इससे पूर्व भी जेल गए थे और हम उस हानि से उबरे और पार्टी मजबूत बनी रही.इससे पूर्व राजद के प्रधान महासचिव रामकृपाल यादव ने कहा कि राबडी देवी हमारी नेता हैं और वह पार्टी का मार्गदर्शन करेंगी.