भागलपुर : बिहार के भागलपुर और कहलगांव रेलवे स्टेशनों के बीच आज सुबह फरक्का-भिवानी एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने एक यात्री को चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल व्यक्ति का नाम प्राण मंडल है और वह पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के कलियाचक का निवासी है.
सूत्रों ने बताया कि घायल यात्री को इलाज के लिए भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भागलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार हुए लुटेरे प्राण के साथ दिल्ली से मालदा जा रहे कई अन्य मजदूरों से नकद राशि और मोबाइल फोन सहित अन्य सामग्री लूट कर सब्बौर के समीप ट्रेन से उतर गये. इस मामले में लूटपाट के शिकार यात्रियों की ओर से भागलपुर राजकीय रेल पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.