पटना : निम्न आय वर्ग के दैनिक रेल यात्रियों के लिए शुरू हुई ‘इज्जत’ मंथली सीजन टिकट (एमएसटी) के आवेदकों को आवासीय पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा. कई मंडलों में ‘इज्जत’ पास के दुरुपयोग की शिकायतों पर रेल प्रशासन ने इसकी अनिवार्यता कर दी है.
रेल सूत्रों ने बताया कि रेलवे बोर्ड की कंसलटेटिव कमेटी मीटिंग ने इस पर गंभीरता से चर्चा की. इस मीटिंग के बाद रेलवे बोर्ड प्रबंधन ने सभी रेलवे जोन को ‘इज्जत’ एमएसटी पास के लिए जमा हुए आय प्रमाण पत्र की जांच स्थानीय बीडीओ या तहसीलदार से कराने का निर्देश दिया है. पास जारी करने से पहले उनका आवासीय प्रमाणपत्र भी देखा जायेगा. यह बदलाव 15 अक्तूबर 2013 से प्रभावी होगा.