पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आनेवाले दिनों में सूखे की स्थिति से उत्पन्न होनेवाले हालात के मद्देनजर पुलिस प्रशासन को सचेत रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि सिविल विभागों द्वारा सूखे से निबटने की तैयारी की जा रही है.
इसके साथ ही माहौल को बिगाड़ने को लेकर असामाजिक तत्व सक्रिय होंगे. ऐसे में पुलिस को भी सचेत रहना होगा. पहले से ही आगाह कर रहा हूं. पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी इसे समझ लें. वह सचिवालय स्थित संवाद कक्ष से 75 पुलिस भवनों के उद्घाटन व 50 पुलिस भवनों के शिलान्यास के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा, फिलहाल 33 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है. शेष जिलों का आकलन किया जा रहा है, उन्हें सूखाग्रस्त घोषित करने पर विचार किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सब पढ़ने-लिखने में होनहार रहे
हैं, इसीलिएआइपीएस बने हैं. जो सब दिन पढ़ता है, उसे परीक्षा के अंतिम समय में ज्यादा पढ़ना नहीं पड़ता है. हम तो इसीलिए हमेशा काम करते रहते हैं, ताकि नयी चुनौतियां आएं, तो उनका सामना कर सकें.
मौके पर डीजीपी अभयानंद, गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी, विकास आयुक्त आलोक कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह, बिहार राज्य पुलिस भवन निर्माण निगम के एमडी व एडीजी सुनील कुमार, सीआइडी, कमजोर वर्ग के आइजी अरविंद पांडेय सहित पुलिस व राज्य सरकार के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.