पटना: मद्धिम रोशनी में बज रहे सुरीले गीत के बीच दर्जन भर युवक-युवतियां ईल हड़कत करते व आपत्तिजनक स्थिति में शुक्रवार की शाम पुलिस के हत्थे चढ़ गये. कम उम्र के ये लड़के-लड़कियां पटना मार्केट स्थित चाहत रेस्टोरेंट, डैफोडिल रेस्टोरेंट व हर्ट बीट रेस्टोरेंट में छापेमारी में पकड़े गये.
सभी को पीरबहोर थाने ले जाया गया. पुलिस ने लड़कियों के परिजनों को थाने बुलाया व चेतावनी देकर छोड़ दिया. रेस्टोरेंटों के मालिक व प्रबंधक फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने तीनों रेस्टोरेंटों के मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
पहले भी हुई थी छापेमारी
इन तीनों रेस्टोंरेटों में पुलिस ने तीन साल के अंदर कई बार छापेमारी की. हर बार वहां से आपत्तिजनक स्थिति में युवक-युवतियां पकड़े गये. पुलिस ने इनके मालिकों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया. इसके बावजूद इनका धंधा बंद नहीं हुआ. बीते चार अगस्त को भी पुलिस ने इन रेस्टोरेंटों में छापेमारी कर दर्जन भर लड़के-लड़कियों को हिरासत में लिया था. इन रेस्टोरेंट में छोटे-छोटे केबिन बने हुए हैं. इन केबिन में बैठने के लिए तीन सौ रुपये एक घंटे का फीस है. एक घंटे के लिए आप वहां कुछ भी कर सकते हैं. रेस्टोरेंट की ओर से आपका तीन सौ रुपये में सिर्फ एक गलास ठंडा पेय व एक स्नैक्स दिया जायेगा.
मालिकों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज
टाउन एएसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि वहां छोटे-छोटे केबिन बने हुए मिले. इनमें काफी कम रोशनी थी व म्यूजिक सिस्टम बज रहे थे. इन केबिनों में दर्जन भर लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में पाये गये. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया व पीरबहोर थाने ले आयी. बाद में इनके परिजनों को थाने बुलाया गया. परिजनों के सामने ही इन्हें डांट-फटकार लगायी गयी और दोबारा इन रेस्टोंरेटों में नहीं जाने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. पीरबहोर थानाध्यक्ष एसए हाशमी ने बताया कि तीनों रेस्टोरेंट के मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.