22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे ने दी थी परीक्षा, तीन सिपाहियों का चयन रद्द

पटना: मुजफ्फरपुर रेल जिले में तैनाती के लिए अनुशंसित 85 सिपाहियों में से तीन का चयन रद्द कर दिया गया है. इनमें नालंदा के चौराई निवासी मुकेश कुमार, भागलपुर के चापर भाया निवासी जितेंद्र कुमार रजक व नवादा के पकरी गांव निवासी सूर्यदेव पासवान शामिल हैं. इनके खिलाफ एफआइआर पहले ही दर्ज की जा चुकी […]

पटना: मुजफ्फरपुर रेल जिले में तैनाती के लिए अनुशंसित 85 सिपाहियों में से तीन का चयन रद्द कर दिया गया है. इनमें नालंदा के चौराई निवासी मुकेश कुमार, भागलपुर के चापर भाया निवासी जितेंद्र कुमार रजक व नवादा के पकरी गांव निवासी सूर्यदेव पासवान शामिल हैं.

इनके खिलाफ एफआइआर पहले ही दर्ज की जा चुकी है. जांच के बाद इन्हें जेल भेजा जायेगा. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भरती) सूत्रों ने बताया कि जब तीनों संदिग्धों की जांच की गयी, तो वे न तो ठीक से लिख सके और न ही वे ठीक तरीके से अपने हस्ताक्षर ही करने में समर्थ हुए.

तीनों ने स्वीकार कर लिया कि उनके बदले में दूसरे ने परीक्षा दी थी. शारीरिक व लिखित परीक्षा के दौरान 400 से अधिक, तो परिणाम जारी होने के बाद 150 सफल अभ्यर्थियों का चयन रद्द किया गया है. रिक्त पदों को अगली नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान पुन: विज्ञापित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें