पटना : बिहार के पटना, पूर्वी चंपारण और मुंगेर जिलों में आज अलग-अलग घटनाओं में डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि सात अन्य लापता हो गये. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पटना जिला के दीदारगंज थानांतर्गत शिवनगर इलाके में आज एक तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी.
मृतक युवकों के नाम सागर कुमार (20) और त्रिकांत कुमार (18) हैं और वे एक पेड से फिसलकर तालाब में गिर गए थे, जिससे उनकी डूबने से मौत हो गयी. पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर थानांतर्गत बिनटोली गांव के समीप से गुजर रही गंडक नदी में जितिया पर्व के अवसर पर आज स्नान करने गए दो बच्चों को बचाने के क्रम में पांच बच्चे डूब गये जिसमें से दो को गोताखोरों की मदद से नदी के बाहर सकुशल निकाल लिया गया और तीन अभी भी लापता हैं.
संग्रामपुर थाना प्रभारी महेन्द्र पासवान ने बताया कि लापता बच्चों में जगदीश ठाकुर की बेटी माला कुमारी (16) एवं उनका पुत्र मंटू कुमार (12) तथा दशरथ पटेल की पुत्री नीलू कुमारी (14) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि लापता बच्चों की तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया गया है.
मुंगेर जिला में मुफस्सिल थानांतर्गत फरदा गांव में महमदा घाट के समीप गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक परिवार के चार सदस्यों के डूब जाने की आशंका है. उन्होंने कहा कि मीरा देवी और रेखा देवी नदी में डूब रही अपनी पुत्रियों पूजा कुमारी और आरती कुमारी को बचाने के क्रम में सभी डूब गयीं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि लापता मां और उनकी पुत्रियों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है.