पटना: करीब सौ करोड़ रुपये के नकली स्टांप के साथ पकड़े गये जालसाजों के पास से पुलिस ने लाखों के नकली रुपये, डॉलर, पौंड सहित अन्य देशों की करेंसी भी बरामद की गयी हैं. इसके साथ ही इनके पास से किसान विकास-पत्र, राष्ट्रीय बचत-पत्र, डाक टिकट, नॉन जूडिशियल स्टांप भी करोड़ों रुपये के मिले हैं. अब तक पुलिस ने 16 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. इन सबों पर अन्य धाराओं के अलावा देशद्रोह का भी मामला दर्ज होगा. गिरफ्तार धंधेबाजों में दो लाइसेंसी वेंडर भी हैं. बरामद स्टांपों में तीन हजार, एक हजार, पांच सौ, सौ व पचास रुपये के स्टांप भी शामिल हैं.
एसएसपी मनु महाराज ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पत्रकार नगर थाने के हनुमान नगर स्थित अभय अपार्टमेंट में नकली स्टांप की खरीद-बिक्री होती है. सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी की, तो वहां से करोड़ों रुपये के नकली स्टांप पेपर, नॉन जूडिशियल स्टांप, डाक टिकट, किसान विकास-पत्र, राष्ट्रीय विकास-पत्र, पचास के लाखों के नकली नोट बरामद हुए हैं. यही नहीं, इनसे ब्रिटेन, अमेरिका सहित कई अन्य देशों की नकली कैरेंसी भी भारी संख्या में बरामद की गयी है.
बरामद स्टांप की कीमत करीब सौ करोड़ रुपये है. पुलिस ने मौके से रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ हुई, तो उसने बताया कि रामकृष्ण नगर व बहादुरपुर में उसके सहयोगियों का प्रिटिंग प्रेस है, जहां छपाई होती है. रंजीत की निशानदेही पर पुलिस ने इन दोनों जगहों पर भी छापेमारी की, तो वहां से दो ऑफसेट मशीन, भारी संख्या में सादा कागज, अधछपे स्टांप, पेपर कटिंग मशीन, रंग-रोगन के साथ ही अन्य सामान बरामद किये गये. रामकृष्ण नगर व बहादुरपुर में की गयी छापेमारी में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
कोर्ट परिसर से दो वेंडर गिरफ्तार
पुलिस ने दो लाइसेंसी वेंडरों विनय पंडित व अशोक कुमार को भी गिरफ्तार किया है. इन्हीं वेंडरों की सहायता से फर्जी स्टांप की बिक्री की जाती थी. रंजीत से पूछताछ के बाद इन दोनों की गिरफ्तारी हाइकोर्ट परिसर से हुई. रंजीत ने पुलिस को बताया कि सिविल कोर्ट व हाइकोर्ट परिसर में लाइसेंसी वेंडर इन स्टांप को खरीद कर ले जाते हैं. इनके पास से भी बिक्री के लिए रखे गये कई नकली स्टांप व नॉन जूडिशियल स्टांप बरामद किये गये.
इनकी हुई गिरफ्तारी
1.रंजीत कुमार, हनुमान नगर, अभय अपार्टमेंट, फ्लैट संख्या 204
2.श्याम कुमार (रंजीत का साला), हनुमान नगर, अभय अपार्टमेंट, फ्लैट संख्या 204
3.अर्जुन प्रसाद सिंह, पंचवटी नगर, खटाल के पास बहादुरपुर
4.मृत्युंजय कुमार, पंचवटी नगर, खटाल के पास, बहादुरपुर
5.राहुल कुमार, पानी टंकी, नीम घाट, खाजेकलां
6.जितेंद्र मिश्र, फ्लैट संख्या 504, रघु हरि अपार्टमेंट, पत्रकार नगर
7.विनय पंडित, पार्क रोड, कदमकुआं, हाइकोर्ट परिसर में वेंडर
8.अशोक कुमार, करनपुरा, बेरिया, गोपालपुर, हाइकोर्ट परिसर में वेंडर
9.मुकेश कुमार उर्फ लल्लू, साइंस कॉलेज के समीप, पीरबहोर
10.हेमकांत चौधरी उर्फ झाजी, धर्मदास निकेतन, स्वीट हर्ट लेन, मुसल्लहपुर
11.मल्लू कुमार, मछुआ टोली, कदमकुआं
12.राज किशोर, आर्य कुमार रोड, संप हाउस के पीछे, कदमकुआं
13.अन्नु सिंह, आर्य कुमार रोड, अमरूदी गली,
14.अमित कुमार, आर्य कुमार रोड, दिनकर भवन के सामने गली
15.बबलू कुमार, बाकरगंज बजाजा गली, पीरबहोर
16.मुन्ना साव, चांगर, कंकड़बाग